जानकारी अनुसार बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना 27 अप्रैल के दिन सुबह 11 बजे के आसपास की बतायी जा रही है, जब खजुराहो अंतर्गत वार्ड 06 मंजूरनगर की है, जहाँ अपनी मा के साथ रहने वाली 10 साल की नाबालिग मोहल्ले में आटा चक्की की दुकान पर आटा खरीदने के लिए जा रही थी, तभी दरवाजे पर खड़े उसके रिश्तेदार जिनको खुज्जू फुफ्फा के नाम से बुलाती थी, बच्ची को बुलाया और अपने गेस्ट हाउस में एसी वाला कमरा दिखाने के लिये बुलाया और कमरा बद करके बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने लगे, जिससे नाबालिग डर गई।
सहमी सी जैसे तैसे अपने आप को बचाकर अपने घर पहुंची और आपबीती अपनी माँ को बताई, जिसके बाद घटना की जानकारी पास में रहने वाले रिश्तेदारों को को भी बताई गई, हालांकि नाबालिग अपनी माँ के पास रहती थी और घटना के समय पिता मुंबई में
घटना की जानकारी लगते ही पिता खजुराहो पहुंचा और आरोपी के खिलाफ एक शिकायती आवेदन दिया गया, जिसके बाद से आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ खजुराहो थाने में धारा 354, 354(क), यौन उत्पीड़न की धारा और पॉक्सो एक्ट 7,8,9, और 10 के तहत मामला दर्ज किया गया है।