Shorts Videos WebStories search

कलयुगी दामाद ने सास को चाकू से मारकर किया लहूलुहान ईलाज के दौरान हुई मौत जानिए घटना का कारण

Sub Editor

कलयुगी दामाद ने सास को चाकू से मारकर किया लहूलुहान ईलाज के दौरान हुई मौत जानिए घटना का कारण
whatsapp

उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानान्तर्गत ग्राम जरहा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जरहा निवासी राजकुमारी गुप्ता पति स्व अशोक गुप्ता को मई की शाम रिश्ते के दामाद ने कहासुनी के दौरान चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। घायल राजकुमारी गुप्ता को जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया जहाँ से प्राथमिक ईलाज के बाद मेडिकल कालेज शहडोल रेफर कर दिया गया। यहाँ पुलिस ने भी IPC की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

लेकिन मेडिकल कालेज शहडोल में ईलाज के दौरान राजकुमारी गुप्ता की मौत हो गई।प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपी बुढार निवासी शंकर गुप्ता के खिलाफ दर्ज मामले में IPC की धारा 302 का इजाफा कर धरपकड़ के लिए टीम रवाना कर दी गईं है।

वही आज घटनास्थल पर FSL टीम के साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश चंद्र सागर पहुँचे और घटनास्थल का बारीकी से मुयायना किया गया। साथ कि आरोपी के ऊपर 30000 रुपए के ईनाम की घोषणा की है।

घटना के मोटिव की जानकारी देते हुए एसडीओपी पाली शिवचरण बोहित ने बताया कि मृतिका की बेटी सीमा गुप्ता की शादी आरोपी शंकर गुप्ता से हुई थी। लेकिन आपसी अनबन के कारण सीमा की शादी दोबार किसी अन्य लड़के से करा दी गई।इस बात से आरोपी शंकर अपनी सास से दुश्मनी रखने लगा था। और मौका पाते ही इस बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया।

हालांकि पुलिस जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर सलाखों के पीछे भेजने का दावा कर रही है।

उमरिया
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!