भीषण गर्मी का कहर मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में देखने को मिल रहा है।हाल ही में उमरिया में सैकड़ो चमगादडों की मौत सन स्ट्रोक से हुई थी लेकिन अब इस भीषण गर्मी से एक घर का चिराग बुझ गया है।
दरअसल जिला मुख्यालय उमरिया से लगे हुए ग्राम पंचायत चंदवार के पास धनगी-पौनिया गांव मे एक 19 वर्षीय युवक प्रदीप सिंह पिता रामस्वरूप सिंह अपने खेत में काम कर रहा था। दोपहर में भीषण गर्मी के कारण पारा 44 के पार हो रहा था। खेत का काम निपटाने के बाद प्रदीप दोपहर लगभग 3:00 बजे अपने घर पहुंचा और नहाने के बाद खाना खाने के बाद उसे उल्टियां शुरू हो गई और उस युवक की जीवन लीला घर पर ही समाप्त हो गई पिता घर पर नहीं थे वह रोजगार कमाने के लिए मुंबई गए थे जब पिता घर लौटे तब तक बेटा दम तोड़ चुका था मात्र घर में मां पिता के अलावा अब अब कोई नहीं है घर का चिराग भीषण गर्मी ने बुझा दिया है