25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Accident in Rewa : सड़क के गड्ढे में डूबने से हुई युवक की मौत,पूर्व विधायक अभय मिश्रा की कंपनी बना रही हैं सड़क

Accident in Rewa : बताया जा रहा है कि युवक आकाश त्रिपाठी रीवा में पढ़ाई करता था जो अपने गावों चचाई जा रहा था जैसे ही शाहपुर के पास पहुँचा तभी सड़क निर्माण के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Accident in Rewa : बताया जा रहा है कि युवक आकाश त्रिपाठी रीवा में पढ़ाई करता था जो अपने गावों चचाई जा रहा था जैसे ही शाहपुर के पास पहुँचा तभी सड़क निर्माण के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में मोटरसाइकिल सहित आकाश जा गिरा है जिसकी घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है इस घटना की सूचना पा कर मौके पर पुलिस बल पहुँच गया है और मृतक युवक के शव को 40 फिट गहरे गड्ढे से बाहर निकाला गया है मौके पर पहुँचे FSL टीम को मृतक के परिजनों ने शव का परिछण नही करने दिया इस पूरे मामले का सी.सी.टी.वी. कैमरा भी सामने आया है जिसमें साफ-साफ देखा जा रहा है कि युवक गाड़ी पर अपना संतुलन नहीं बना पाया और गाड़ी उसकी   निर्माणा धीन पुल के लिए खोदे गए गड्ढे में जा गिरी गढ्ढे में ज्यादा पानी होने के चलते युवक पानी डूब गया जिसकी मौत हो गई। परिजनों की मांग है कि 50 लाख का मुआबजा और निर्माण करा रहे उदित इंफ्रा कंपनी के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज हो गयी है। साथ ही सड़कों पर डायवर्शन एवं सूचना बोर्ड लगाए जाएं जिससे अब कोई हादसे का शिकार ना हो।

Manjul Mayank Mishra
Local Resident

सड़क नही समाधी बना रहे हैं ठेकेदार :

स्थानीय निवासी मंजुल मयंक मिश्रा ने सड़क बना रहे ठेकेदार अभय मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा की अभय मिश्रा सड़क न बनाकर सेमरिया वालों के लिए समाधी स्थल बना रहे है,आज से दो दिन पहले आम्हा के पास एक घटना में एक घर का चिराग बुझ गया है और आज यहाँ  आकाश त्रिपाठी की मौत हो गई,मंजुल मयंक मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा की पूर्व विधायक अभय मिश्रा लापरवाही पूर्वक काम कर रहे हैं,जहाँ पर डायवर्शन करना चाहिए वहा पर नही कर रहे हैं,लोगो को पता ही नही चलता ही यहाँ गड्डा है,जगह जगह पर मिट्ठी के पहाड़ सड़क पर खड़े कर दिए गए हैं आए दिन घटनाएँ हो रही है,हादसों से जरा भी सबक नही ले रहे है,आगे आरोप लगाते हुए कहा की अभी हाल ही में अभय मिश्रा अपने निजी कार्यक्रम कर रहे थे उसके लिए उन्होंने निर्माणाधीन सड़क पर कार्यक्रम स्थल से एक किलोमीटर दूर से ही पार्किंग का बोर्ड लगा दिया था लेकिन जहा घटनाएँ लगातार हो रही हैं वहा लापरवाही बरत रहे है,घटना घटित होने के बाद मिटटी डालकर ब्रेकर बनाने का बहाना किया जा रहा है.२०१८ के चुनाव में मई स्वयम उनके लिए काम कर चूका हूँ अभय मिश्रा बहुत मायावी आदमी है.

बलि चढ़ाकर निभा रहे है पुराने रीतिरिवाज :

मृतक के रिश्तेदार प्रशांत त्रिपाठी आरोप लगाते हुए कहा की यह घटना काफी दुखद हैं,सही डायवर्शन का सूचना बोर्ड न लगा होने के कारण एसी घटनाओं की पुनरावृत्ति हो रही है,आज से दो दिन पहले बहोरिबाध के पास एक युवक की मौत हो चुकी है,जानकारी मिली है की सेमरिया के पूर्व विधायक किसी बड़े ठेकेदार से पेटी कॉन्ट्रैक्ट में लेकर सड़क का निर्माण कर रहे है,प्रशांत त्रिपाठी ने आगे कहा की लोगो से जानकरी मिल रही है की हर पुलों में एसी घटनाएँ घटित हो रही हैं कही ऐसा तो नही की पुरानी रीतिरिवाज के अनुसार बलि देने की प्रथा तो नही अपनाई जा रही,हमने अपने पूर्वजों से सुना हैं की पहले के समय में जब कोई पुल का निर्माण होता था तो किसी की बलि दी जाती थी.यहाँ हो रही मौतों से यही प्रतीत होता है.

Naveen Tiwari SDOP Sirmaur Rewa

मर्ग कायम कर जाँच जारी : SDOP

SDOP सिरमौर नवीन तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा की सीसीटीवी फुटेज देखने में पता चला है की तेज और अनियंत्रित बाइक गड्ढे में गिरी है जिससे 22 वर्षीय आकाश त्रिपाठी की मौत हो गई है,मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया है.

 

error: NWSERVICES Content is protected !!