Shorts Videos WebStories search

Damoh News: कलेक्टर दमोह की अधिकारीयों को दो टूक,समय रहते बदल ले अपने काम का तरीका नही तो होंगी कार्यवाहियां

Content Writer

whatsapp

Damoh News :जिले के सभी राशन दुकानों का सतत् निरीक्षण विभागीय अधिकारियों द्वारा किया जाए और इसका प्रतिवेदन दिया जाए। इस कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिले में कहीं भी पेंशन प्रकरण रिटायरमेंट से पहले निराकृत नहीं होता है, तो संबंधित जिला अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनकी वेतन वृद्धि वेतन रोक दी जाएगी। सभी अधिकारी सुनिश्चित करें, कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति के पहले प्रकरण निराकृत हो जाएं। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने अधिकारियों को दिए। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने समय सीमा बैठक में विभागीय और अन्य समय सीमा पत्रों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, एडिशनल कलेक्टर नाथूराम गोड सहित जिला अधिकारी तथा व्हीसी के माध्यम से एसडीएम, तहसीलदार, नगरपालिका अधिकारी और सीईओ जनपद पंचायत मौजूद रहे।

सड़क मरम्मत कार्य की कलेक्टर ने की समीक्षा :

कलेक्टर श्री चैतन्य ने दमोह-सागर मार्ग पर जिले की सीमा तक मरम्मत कार्य की जानकारी लेते हुए कहा कि दमोह-जबलपुर मार्ग जिले की सीमा तक की स्थिति दी जाए। बैठक में मौजूद एमपीआरडीसी के अधिकारी ने बताया कि जबलपुर के अधिकारियों को अवगत करा दिया जाएगा। उन्होंने आगामी बैठक में जबलपुर के एमपीआरडीसी के अधिकारियों को अनिवार्य रूप से मौजूद रहने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया दमोह से सागर मार्ग पर जिले की सीमा तक मरम्मत करा दी गई हैं। साथ ही निर्माण विभागों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि सभी संबंधित विभाग उनके विभाग के चल रहे कार्यों को समय सीमा में पूर्ण सुनिश्चित करें। साथ ही जो कार्य पूर्ण हो गए हैं उन्हें हैंडोवर संबंधित विभागों को किया जाए।

स्वीकृत कार्यों की आगामी बैठक में होगी समीक्षा : कलेक्टर

जिला कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने ने अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रावासों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों जिनका सुधार कार्य किया जाना है, की प्रगति की जानकारी लेते हुए कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को शीघ्र ही कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जितने भी कार्य स्वीकृत किए गए हैं, उनकी प्रगति की जानकारी भी आगामी बैठक में रखी जाए। श्री चैतन्य ने नगरपालिका अधिकारियों से कहा कि सभी जगह स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है, पोर्टल में एंट्री हो और व्यवस्था सुदृढ़ सुनिश्चित की जाए।

समय सीमा में करें प्रकरणों का निराकरण : कलेक्टर

राजस्व अधिकारियों से कहा कि सीएम किसान और पीएम किसान सम्मान निधि पर जो भी कार्य पेंडिंग है, उसको तत्काल निपटाए जाएं, पेंडिंग ना रहे, सुनिश्चित करें। बैठक में सीएम हेल्पलाइन, सीएम मॉनिट सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभागों से कहा कि समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण किया जाए, प्रकरण पेंडिंग ना रहे। बैठक के दौरान एक जिला एक उत्पाद के बैंक प्रकरणों की समीक्षा करते हुए एलडीएम से कहा गया कि विभागीय अधिकारियों के साथ समय लेकर सभी प्रकरण त्वरित समाधान करें.

 

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।