- पत्थर की बनी बाउंड्री पर आराम फरमाता दिखा तेंदुआ।
- तेंदुआ दिखने से आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप का माहौल।
- जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
- बड़ी संख्या में तेंदुए को देखने पहुंचे लोग।
- चट्टान पर बैठकर तेंदुए का आराम फरमाते वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल।
- पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले साइंस कॉलेज के पीछे स्थित पहाड़ का मामला।
पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों के साथ-साथ तेंदुओं की भी संख्या में इजाफा हुआ है यही कारण है कि अब राह चलते ही लोगों को बाघ और तेंदुए की दीदार होने लगे हैं लेकिन इन दोनों रिहाईसी क्षेत्र के पास एक वयस्क तेंदुआ की दस्तक से लोग दहशत में हैं। बतादे कि मामला पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले साइंस कॉलेज के पीछे बनी पहाड़ी का है जहां इन दिनों एक वयस्क तेंदुए की चहलकदमी दिखाई दे रही है। हाल ही में यह तेंदुआ पहाड़ पर आराम फरमाते हुए दिखा जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और लोगों ने तेंदुए का आरम फरमाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वहीं जब मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को लगी तो मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने किसी तरह तेंदुए को जंगल की ओर भगा दिया।
बतादे कि अक्सर ही इस तेंदुए को इस क्षेत्र के आसपास देखा जा चुका है जिस कारण वहां रहने वाले लोग दहशत में हैं आमतौर पर तो तेंदुआ एक शर्मिला वन्यजीव है लेकिन इसके अचानक हमला करने की प्रवृत्ति से भी लोग भली भांति परिचित हैं जिस कारण लोग दहशत में हैं फिलहाल वन विभाग की टीम ने तेंदुए को जंगल की ओर भगा दिया है।