Highlights
- अधिवक्ता अनूप शर्मा ने की आत्महत्या
- सुसाइड करने का कारण अज्ञात
- पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया
- अधिवक्ता जगत में शोक की लहर
- गोविंदपुरी की घटना
- पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की शुरू।
- विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का मामला।
ग्वालियर में अज्ञात कारणों के चलते एक वकील ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात की है। घटना का पता उस समय चला जब वकील की पत्नी ने उन्हें बिस्तर से गायब देखा तो उन्हें तलाशते हुए दूसरे कमरे में पहुंची तो उनकी चींख निकल गई, क्योंकि कमरे में वकील फांसी पर लटके हुए थे। मामले की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गोविन्दपुरी में रहने वाले 58 वर्षीय अनूप शर्मा एक वकील है। बीती रात वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए थे। देर रात जब उनकी पत्नी मनु शर्मा की नींद खुली तो वकील बिस्तर से गायब थे।
आधी रात जब उन्हेंको बिस्तर से गायब देखकर पहले सोचा कि बाथरूम गए होंगे, लेकिन जब काफी देर तक वह वापस नहीं आए तो वह उन्हें देखने के लिए दूसरे कमरे में पहुंची तो उसकी चीख निकल गई, क्योंकि वकील फांसी के फंदे पर लटके हुए थे। उनकी आवाज सुनकर उनके परिजन वहां पर पहुंचे और उनकी नब्ज टटोली तो पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है।
तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है। फिलहाल पता नहीं चला है कि किन कारणों के चलते अनूप ने फांसी लगाकर जान दी है।