शाजापुर जिले के शुजालपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले अकोदिया शुजालपुर मार्ग पर एक स्कूली वाहन पलट गया, जिसमें 7 स्कूली छात्र-छात्राओं को चोट आई हादसे के वक्त स्कूली वाहन में 17 बच्चे मौजूद थे।
शाजापुर, जिले के शुजालपुर अनुभाग में अकोदिया- शुजालपुर मार्ग पर गोवंश को बचाने के चक्कर में स्कूली वाहन स्कूली वाहन पलट गया इस हादसे में साथ स्कूली छात्र-छात्राओं को चोट आई है हादसे के दौरान स्कूली वाहन में करीब 17 बच्चे बैठे हुए थे।
बताया जाता है कि यह स्कूली वाहन और क्षेत्र के शारदा कान्वेंट स्कूल का है जो बच्चों को ले जा रहा था। तभी वेयरहाउस के समीप या हादसा हो गया, जैसे ही हादसे की जानकारी परिजनों को लगी तो वह अस्पताल पहुंचे और पूरे अस्पताल में की पुकार मच गई। जानकारी मिलते ही एसडीओपी पिंटू कुमार बघेल भी अस्पताल पहुंचे एवं उपचारित बच्चों की जानकारी ली । इस दौरान अकोदिया थाने से एएसआई खुमानसिंह पुनिया, प्रधान आरक्षक विपिन सिंह तौमर, आरक्षक रवि रघुवंशी मौके पर पहुंच कर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं।