Pathan : बॉलीवुड में खान बंधुओं का दबदबा बरक़रार हैं खान बंधुओं के आगे अच्छे अच्छे एक्टर नही टिकते हैं लेकिन इनदिनों मध्य प्रदेश में खान बंधुओं की फिल्मे औधे मुंह गिर रही है,हाल ही में आमिर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्डा पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा मुखर हो गए थे और ट्वीट कर कहा था की किसी धर्म विशेष को टारगेट करना ठीक नही है अब किंग खान यानी शाहरुख़ खान की फ़िल्म पर भी रिलीज होने से पहले मध्यप्रदेश में बैन होने का खतरा मंडराने लगा है.

क्या हैं पूरा मामला ;
दरअसल पूरा मामला किंग खान की २५ जनवरी को रिलीज होने वाली फ़िल्म पठान यशराज फिल्म्स के बैनर तले सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फ़िल्म पठान जो की भारतीय सिनेमाघरों में २५ जनवरी को रिलीज होने वाली है फ़िल्म के गाने बेसरम रंग में दीपिका पादुकोण द्वारा भगवा रंग के कपड़े पहन कर फिल्माए गए गाने को लेकर हैं,फ़िल्म रिलीज होने से पहले 12 दिसंबर को फ़िल्म के गाने को शाहरुख़ खान ने यू टयूब लिंक शेयर किया है,
Seeing her, you know…beauty is an attitude….#BesharamRang song is here – https://t.co/F4TpXizgYz
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you on 25th January, 2023. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. pic.twitter.com/zGmHULJ9Ul— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 12, 2022
मध्यप्रदेश में बैन हो सकती है पठान
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने कैप्शन लिखा हैं फ़िल्म पठान के गाने में टुकड़े टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा वेहद आपतिजनक हैं और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है.गाने के दृश्यों व् वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फ़िल्म को मध्यप्रदेश में अनुमती दी जाए या न दी जाए यह विचारणीय होगा.
फिल्म #Pathan के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की
वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है।
गाने के दृश्यों व वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म को मध्यप्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए,यह विचारणीय होगा। pic.twitter.com/Ekl20ClY75— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 14, 2022
यह कोई पहला मामला नही हैं जब फिल्मों को मध्यप्रदेश में बैन या बायकाट की मार न झेलनी पड़ी हो अभी हाल ही में आमिर खान सोशल मीडिया में काफी ट्रोल हुए थे और उनकी फ़िल्म लाल सिंह चड्डा को बैन तो मध्यप्रदेश में नही किया गया था लेकिन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की बयान बाजी के बाद बायकाट की मार जरुर झेलनी पड़ी थी.












