चातुर्मास के लिए शुजालपुर में हुआ संत आगमन निकाली गई शोभायात्रा - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

चातुर्मास के लिए शुजालपुर में हुआ संत आगमन निकाली गई शोभायात्रा

शुजालपुर में आज सोमवार को चातुर्मास वर्षाकाल में नगर को सानिध्य व धार्मिक, आध्यात्मिक मार्गदर्शन देने जैन साध्वीगण का नगर प्रवेश हुआ। जिनदत्त सूरी दादावाड़ी परिसर से मंगल प्रवेश शोभायात्रा निकाली गई, जिसमे जैन, एवं सभी समाज के लोग शामिल ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Published on:

चातुर्मास के लिए शुजालपुर में हुआ संत आगमन निकाली गई शोभायात्रा

शुजालपुर में आज सोमवार को चातुर्मास वर्षाकाल में नगर को सानिध्य व धार्मिक, आध्यात्मिक मार्गदर्शन देने जैन साध्वीगण का नगर प्रवेश हुआ। जिनदत्त सूरी दादावाड़ी परिसर से मंगल प्रवेश शोभायात्रा निकाली गई, जिसमे जैन, एवं सभी समाज के लोग शामिल हुए।

वर्षाकाल में चातुर्मास के लिए जैन साध्वीगण श्री कीर्तिसुधा जी, नूतन प्रभा जी, आराधना श्री जी, भक्ति श्री जी महाराज साहब आदि थाणा का मंगल प्रवेश हुआ। नगर के विभिन्न स्थानों पर स्वागत वंदनवार लगाकर साध्वीगण का स्वागत नगर वासियों ने किया। दादावाड़ी से जैन समाज की महिलाए, युवतियां कलश धारण कर कतारबद्ध होकर मंगल जुलूस में शामिल हुई। नगर की तपस्वी प्रिया मितेश ओस्तवाल ने अपनी 31 उपवास की तपस्या संकल्प में सोमवार को 23 वा उपवास तप कर साध्वीगण का मंगल प्रवेश पर तप द्वारा आगवानी की गई। जुलूस बस स्टेंड, पुलिस चौकी चौराहा, महात्मा गांधी मार्ग, टेंपो चौराहा होकर एटीएम चौराहा स्थित श्री कुंथुनाथ मंदिर पहुंचा। यहां अखिल भारतीय वीसा पोरवाल समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष अचल चौधरी ने सर्वसमाज की ओर से संबोधित किया। आयोजन में अहमदनगर, रतलाम, आष्टा, हाट पिपलिया, शाजापुर सहित कई शहरों से श्रावकगण शामिल हुए। प्रतिदिन महावीर भवन स्थानक में सुबह 9 से 10 बजे तक महाराज जी के प्रवचन होंगे। आयोजन में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, नगर पालिका अध्यक्ष बबीता परमार सहित अन्य लोग शामिल हुए।

RNVLive

आदित्य

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।

error: NWSERVICES Content is protected !!