Shorts Videos WebStories search

Winter Makeup : सर्दियों में मेकअप से हैं ड्राई स्किन का डर ! आजमाएँ ये टिप्स

Editor

whatsapp

Winter Makeup : सर्दियों का सीजन है और शादी पार्टी भी जोरो पर हैं ऐसे में सर्दियों में जल्दी बाजी में किया गया मेकअप कही चेहरे में रूखापन न ला दें क्योंकी बदलते मौषम के साथ साथ यदि मेकअप के तरीके न बदले गए तो इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता हैं. और यही नही थोड़ी सी लापरवाही से आपकी सॉफ्ट स्किन में झुर्रियां भी पड़ सकती हैं और ड्राई स्किन की समस्या तो आपके चेहरे का हुलिया ही बिगाड़ सकती हैं आए आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं सर्दियों के मौषम के लिए कुछ खास टिप्स जिसे आजमा कर आप वेडिंग पार्टीज में पार्टी की शान बन सकती हैं.

 विंटर मेकअप टिप्स (winter makeup tips)

सर्दियों में मेकअप कैसे करें- Winter makeup tips for preventing dry skin

  • सबसे पहले त्वचा को मॉइश्चराइज करें

सर्दियों में त्वचा को मॉइस्चराइज करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि ठंडी हवा हमारी त्वचा से नमी छीन लेती है। ऐसे में कठोर केमिकल वाले मेकअप प्रोडक्ट्स चेहरे को ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए आपको अच्छी क्वालिटी के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। आपको बस अपना चेहरा साफ करने के बाद हल्का मॉइस्चराइजर लगाना है। इसके लिए

विटामिन ई से भरपूर हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइज़र चुनें।

एक मॉइस्चराइजिंग, पौष्टिक या हाइड्रेटिंग लिपस्टिक चुनें।

Winter Makeup : सर्दियों में मेकअप से हैं ड्राई स्किन का दर आजमाएँ ये टिप्स

  • फाउंडेशन में थोड़ा सा मिलाए तेल

सर्दियों में आप हैवी फाउंडेशन लगाने से बचें। फिर ऐसा फाउंडेशन चुनें जिसमें कुछ हाइड्रेटिंग गुण हों। सबसे पहले कोशिश करें कि चेहरे पर पाए जाने वाले लिक्विड फाउंडेशन का ही इस्तेमाल करें। अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स हैं तो आप इसका गाढ़ा लेप लगा सकती हैं। आप अपने फाउंडेशन में तेल मिला सकती हैं और फिर इसे अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। साथ ही एसपीएफ क्वालिटी वाले फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।

 

  • लिक्विड हाइलाइटर का करें इस्तेमाल

मेकअप इस तरह से लगाएं जिससे आपकी प्राकृतिक त्वचा खराब न हो। सर्दियों के दिनों में यह एक मुश्किल काम हो सकता है। लेकिन नम स्पंज के साथ लिक्विड हाइलाइटर का इस्तेमाल करने से आपका शानदार लुक बढ़ सकता है। इसलिए अपने लिए लिक्विड हाइलाइटर चुनें।

  • पाउडर की जगह उत्पादों लिक्विड प्रोडक्ट्स करें उपयोग

पाउडर उत्पादों का उपयोग करने से आपकी त्वचा सुस्त और परतदार दिख सकती है। यह आपकी त्वचा को और अधिक टूटा हुआ और क्षतिग्रस्त दिखता है। ऐसे में कोशिश करें कि लिक्विड प्रोफाइल वाले मेकअप प्रोडक्ट्स को चुनें। दूसरे, यह आपकी त्वचा के प्रकार के अनुरूप होना चाहिए और आपकी त्वचा की टोन से मेल खाना चाहिए। इसके अलावा आप बीबी और सीसी क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

 

 

  • हल्का मेकअप

चाहे आपकी त्वचा रूखी हो या संवेदनशील। मेकअप लगाते वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सर्दियों में मेकअप ज्यादा भारी न हो। ऐसे में हल्का मेकअप करना ही बेहतर होता है। खासकर आपको अपना मेकअप हल्का रखना चाहिए। इसे अपनी त्वचा पर अच्छी तरह से ब्लेंड करें ताकि यह समान रूप से लगाया जा सके और आपके चेहरे पर दिखाई दे। अब सिर्फ फेस पाउडर, आईलाइनर और लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें। अगर आप फिनिशिंग टच देना चाहती हैं तो आप ब्लश का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इन सबके अलावा विंटर मेकअप करते समय कुछ और बातों का भी ध्यान रखना चाहिए। उदाहरण के लिए, अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार मेकअप उत्पादों का चयन करें। आप इसमें मौजूद हाइड्रेटिंग तत्वों की जांच करें। आवेदन करते समय उपयुक्त ब्रश या स्पंज का प्रयोग करें। इसके अलावा, हल्के और स्मज-फ्री उत्पादों का उपयोग करें जो फैलते नहीं हैं। लिपस्टिक का चुनाव करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपको होंठों के लिए बहुत रूखी बनावट वाली लिपस्टिक का चुनाव नहीं करना चाहिए। साथ ही रात को सोने से पहले अपने मेकअप को अच्छी तरह से हटा लें और फिर अपने चेहरे को मॉइश्चराइज करें। अगर आपकी त्वचा बहुत रूखी और संवेदनशील है, तो हर दिन मेकअप न करें। कभी-कभी सिर्फ अपने चेहरे पर बीबी और सीसी क्रीम लगाएं और इसे प्राकृतिक छोड़ दें।

Winter Makeup : सर्दियों में मेकअप से हैं ड्राई स्किन का दर आजमाएँ ये टिप्स

Highlights for Winter Makeup Tips

  • मेकअप करने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ कर लें, ताकि डेड सेल्स पूरी तरह हट जाएं और चेहरा साफ दिखे। रूखी त्वचा को साफ करने के लिए कभी भी साबुन का इस्तेमाल न करें, साबुन प्राकृतिक चेहरे के तेल को धो सकता है। शुष्क त्वचा को साफ करने के लिए तैयार किए गए फेस वाश का उपयोग करें।
  • अगर आपकी रूखी त्वचा है, तो हमेशा मॉइस्चराइजर के साथ मेकअप शुरू करें। चेहरे को 4-5 मिनट तक मॉइस्चराइजर से मॉइश्चराइज करें, इससे त्वचा मुलायम हो जाएगी।
  • रूखी त्वचा के लिए लिक्विड या क्रीमी कंसीलर का इस्तेमाल करें। मेकअप करते समय फाउंडेशन की तुलना में कंसीलर का हल्का शेड लगाएं।
  • रूखी त्वचा के लिए क्रीमी या ऑयल बेस्ड फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपको ग्लोइंग इफेक्ट मिलेगा।
  • रूखी त्वचा के लिए आई मेकअप करते समय हमेशा क्रीमी आईशैडो का इस्तेमाल करें, यह पाउडर बेस्ड आईशैडो से बेहतर लुक देता है। रूखी त्वचा के लिए आंखों का मेकअप करते समय पेंसिल आई लाइनर या काजल की जगह लिक्विड आई लाइनर लगाएं। यह ज्यादा आकर्षक लगता है।
  • रूखी त्वचा के लिए ब्लशर का इस्तेमाल करते समय क्रीमी या जेल बेस्ड ब्लशर चुनें, इससे आपको ग्लोइंग इफेक्ट मिलेगा।
  • ड्राई स्किन के लिए लिप मेकअप करते समय ग्लॉसी लिपस्टिक लगाएं। ग्लॉसी लिपस्टिक से आपके होंठ रूखे नहीं होंगे।
  • मेकअप लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज़ करें और इसे मुलायम बनाएं।
  • पानी आधारित या तेल आधारित मेकअप उत्पादों का प्रयोग करें। मैट, पाउडर और तेल रहित मेकअप उत्पादों से बचें। इससे त्वचा रूखी दिख सकती है।
  • गलती से भी चेहरे पर लगाने के लिए फेस पाउडर का इस्तेमाल न करें। इससे त्वचा रूखी नजर आती है।
best moistuizer for dry skin dry skin face wash for dry skin makeup base for dry skin in winter makeup base for dry skin in winter in india makeup tipsfor dry skin in winter in india simple winter makeup winter cool makeup Winter Makeup winter makeup for dry skin winter makeup looks winter makeup products in india winter me makeup kaise karen
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!