उमरिया 24 जुलाई – कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जिले में झोलाछाप डाक्टरों पर कार्यवाही करने हेतु दल गठित किया है, जिनके व्दारा दवाखानों का निरीक्षण करके आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
तहसीलदार तहसील करकेली लक्ष्मी वर्मा ने ग्राम सकरवार भर्राटोला में संचालित चांसी दवाखाना का बीएमओ करकेली के प्रतिनिधि मेडिकल आफिसर डा सैफ ,नौरोजाबाद उप स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल आफिसर डा बघेल एवं पुलिस बल की उपस्थिति में विगत दिवस निरीक्षण किया गया । मौके पर दवाखाना के संचालक रिपन विश्वास उपस्थित पाए गए ।
उनके व्दारा एलोपैथिक चिकित्सो पद्धति से ग्रामीणों का इलाज किया जाना पाया गया । जांच किए जाने पर पाया गया कि उनके पास चिकित्सक करने हेतु न तो किसी प्रकार की डिग्री है और न ही किसी संस्था से उनका पंजीयन है । मौके पर चिकित्सा संबंधी वस्तुएं दवाओ के खाली पैकेट, बोतल, सिरिंज , एम्पलोस, आई वी सैड, बी पी मशीन आदि पाई गई । मौके पर उक्त दवाखाने को ग्रामीण जनो की उपस्थिति मे सील किया गया ।