पूरे मध्य प्रदेश में जहां एक ओर बारिश हो रही है तो वही छतरपुर में बारिश न होने के कारण अच्छी बारिश की कामना के लिए सभी ने मिल कर गधे और गधी की शादी कराई। छतरपुर में इस बार काफी कम बारिश हुई है, पुरानी मान्यता के अनुसार गधा गधी की शादी करने से इंद्र देवता प्रसन्न होते हैं, इसी के चलते नगर के, नेता, व्यापारियों ओर समाजसेवियों ने मिल कर गधा गधी की कराई शादी।
https://x.com/sanjayasia/status/1817424859296608544?t=5wLxfmdbz3y-Ig4y7aFJwA&s=1