उमरिया . जिला मुख्यालय उमरिया मे स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को अमर शहीद स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तारीय कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कलेक्टर ने ध्वाजारोहण किया, परेड दलो का निरीक्षण किया, निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, परेड कमांडर अमित विश्वकर्मा भी साथ थे। इस अवसर पर परेड दलो व्दारा आकर्षक परेड निकाली गई।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी ली तथा ग्रुप कैप्टनो से परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम मे नगर के विभिन्न स्कूलो के बच्चो ने सामूहिक पीटी का प्रदर्शन किया साथ ही देश भक्ति से ओत प्रोत सामूहित सांस्कृतिक कार्यक्रमो का प्रदर्शन भी किया गया।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, एसडीएम रीता डेहरिया, जिला शिक्षा अधिकारी, स्कूलो के संचालक, प्रबंधक तथा प्राचार्य, डीपीसी सुशील मिश्रा, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य सहित विभिन्न स्कूलो के बडी संख्या मे विद्यार्थी उपस्थित रहे।