गुना जिले के चांचौड़ा इलाके के मुरेल गांव में घोड़ापछाड़ नदी में उफान आने से 9 से ज्यादा लोग घिर गए। सभी पार्टी करने के लिए गए थे। वहां एक पत्थर पर बैठकर पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान नदी में अचानक पानी बढ़ गया और वे सभी पत्थर पर ही घिर गए। सूचना मिलते ही SDM, SDOP सहित SDERF की टीम मौके पर पहुंची है। ग्रामीणों को रेस्क्यू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार चांचौड़ा के बॉर्डर इलाके के मुरेला गांव के पास से घोड़ापछाड नदी निकली है। रविवार दोपहर यहां कुछ लोग पार्टी करने के लिए गए हुए थे। वे नदी के बीच में पत्थर के एक टापू पर बैठकर पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया। देखते हो देखते काफी पानी नदी में आ गया और वे सभी घिर गए। पानी का बहाव काफी तेज था, जिस कारण वे निकल नहीं पाए। मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों सहित SDERF की टीम मौजूद है। रस्सी के जरिए फंसे हुए ग्रामीणों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।