शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक गजब का मामला सामने आया है। शहडोल में एक पुलिसकर्मी ने खाकी वर्दी को शर्मसार किया है। संभागीय मुख्यालय शहडोल के रीवा होटल के पास एक नशे में धुत्त एक ASI ने का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, पुलिस कर्मी ने शराब पीकर नशे की हालात में जमकर हंगामा किया। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिला मुख्यालय शहडोल के रीवा होटल के पास पुलिस लाइन में पदस्थ एक ASI दीपक सिंह परिहार बीती रात शराब के नशे टल्ली होकर न केवल हाई बोल्टेज ड्रामा किया बल्कि , होटल के सामने यूरीन कर दिया, मना करने पर लोगो से विवाद पर उतारू हो गया है, नशे में धुत्त पुलिसकर्मी के हाई बोल्टेज ड्रामा का वहा मौजूद लोगो ने विडियो बना लिया, उस वीडियो में बेखौफ पुलिसकर्मी बड़े ही दबंगई अंदाज इस विडियो को जहा ,जिसके पास भेजना है भेज दीजिए की बात कहते नजर आ रहा, आपको बता दी ASI दीपक सिंह परिहार अभी हाल में ही शराब पीकर हंगामा करने के मामले में जयसिहनगर थाने से पुलिस लाइन अटैच किया गया था, अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाले नशाखोर ASI एक बार फिर नशे धुत्त होकर बखेड़ा खड़ा कर दिया…
ASI के हाई वोल्टेज ड्रामा का किसी शख्स ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस पर शराब के नशे में धुत मुख्य पुलिसकर्मी उससे कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि जिसे देना हो ये विडियो दे दो , हालांकि, वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने शराब के नशे में धुत ASI का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो बीती रात्रि का बताया जा रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद शहडोल एसपी कुमार प्रतीक ने इसे गंभीरता से लिया है क्योंकि इससे पुलिस की छवि धूमिल हुई है. अधिकारियों का कहना है कि यह पुलिस के अपेक्षित आचरण से अलग है। इसलिए सस्पेंशन की कार्यवाही की गई है…