CBI Raid Umaria : CBI  की टीम ने उमरिया में आरोपी के घर मारा छापा हेराफेरी कर 6 करोड़ से अधिक भुगतान का है मामला 

CBI Raid Umaria :उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगर में जीएम काम्प्लेक्स में सोमवार की सुबह तड़के  सीबीआई का दल पहुंचा.और मामले से जुड़े हुए आरोपीसाहू के घर में रेड मार दी. दरअसल छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ क्षेत्र मेंजाम पाली ओपन कास्ट माइन में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL), बिलासपुर ने प्रबंधन/इंजीनियर के निर्देश पर ओवर बर्डन (ओबी) को हटाने के लिए हेवी अर्थ मूविंग मशीन (HEMM), इसकी संबद्ध गतिविधियों और गारलैंड ड्रेन के लिए अर्थ वर्क के काम के लिए टेंडर जारी किया गया था.यह काम दो प्राइवेट कंपनियों को संयुक्त रूप से दिया गया था.

यह भी पढ़ें : पेट्रोल पंप स्टेशन में शुरु हुई प्रेम कहानी पहुँच गई सलाखों के पीछे

उक्त मामले में आरोप है की  सीनियर सर्वेयर, (तत्कालीन कालरी सर्वेक्षक), जामपाली ओसीएम, रायगढ़ क्षेत्र ने अपने आधिकारिक पद का भारी किया और  एक निजी कंपनी के मालिक और एक अन्य निजी कंपनी के पार्टनर (आरोपी) के साथ आर्थिक धोखाधड़ी करने के लिए आपराधिक साजिश रची। निर्माण कंपनी ने OBR (ओवरबर्डन रिमूवल) मात्रा के रिकॉर्ड में भारी हेराफेरी की और फर्जी रिकॉर्ड के आधार पर SECL के साथ  धोखाधड़ी करने के इरादे से उक्त संयुक्त उद्यम कंपनियों को 6,10,26,141/- अतिरिक्त भुगतान किया गया।

सीबीआई ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति: सीबीआई के द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है की सीनियर सर्वेयर जामपाली ओपन कास्ट माइन रायगढ़ छत्तीसगढ़ और निजी निर्माण कंपनी के पार्टनर सहित दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सीबीआई ने सोमवार को मध्य प्रदेश के उमरिया जिले नौरोजाबाद और छत्तीसगढ़ के रायपुर में आरोपियों के ठिकानों की तलाशी भी ली है. 

उक्त मामले में जब सर्वे आफिसर से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि सीबीआई की टीम ने उक्त मामले में मेरे से पूछताछ की है।मामले के दौरान मैं उक्त OCM माइन में पदस्थ था।

यह भी पढ़ें : शहडोल जिले के मिठौरी के जंगल में यात्री बस पलटी 20 से अधिक घायल 

Leave a Comment