- नव्या नवेली नंदा को ननिहाल की तरह एक्टिंग करना पसंद नहीं
- देश की टॉप Business Woman बनना चाहती हैं अमिताभ बच्चन की नातिन
- लंदन और न्यू यॉर्क से पढ़ीं नव्या ने अब लिया IIM, Ahmedabad में दाखिला
ये हैं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा…शक्ल-सूरत ऐसी कि चाहें तो बालीवुड में ब्रेक मिलने में देर न लगे. 26 साल की नव्या ने अब ऐसा काम किया है जो नाना अमिताभ बच्चन के साथ साथ पूरे परिवार का नाम रौशन करने वाला है.
श्वेता बच्चन और उद्योगपति निखिल नंदा की बेटी नव्या ने ननिहाल की एक्टिंग विरासत छोड़ पिता के कारोबारी घराने की लकीर पर चलते हुए टॉप बिजनेसवूमेन बनने की ओर कदम बढ़ाया है. बता दें कि नव्या के भाई अगस्त्य नंदा 2023 में शाहरुख़ ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान के साथ आर्चीज़ फिल्म से बॉलीवुड में आगाज़ कर चुके हैं.
आइए अब बताते हैं नव्या ने अब ऐसा क्या खास किया है. नव्या ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में इँडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद (IIM) में दाखिला मिलने की जानकारी दी है. नव्या ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. एक में वो आईआईएम अहमदाबाद के बोर्ड के साथ खड़ी नज़र आ रही हैं. वहीं एक तस्वीर में नव्या दोस्तों के साथ केक काटती नज़र आ रही हैं. नव्या ने एंट्रेस एग्जाम में मदद करने वाले टीचर प्रसाद का शुक्रिया करते हुए भी तस्वीर शेयर की है.
नव्या ने आईआईएम अहमदाबाद के ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (बीपीजीपी) के लिए दाखिला लिया है. यह दो साल का एमबीए कोर्स कामकाजी पेशेवरों और उद्यमियों के लिए डिजाइन किया गया है. अपनी पोस्ट में नव्या ने लिखा, ‘सपने सच होते हैं! बेस्ट लोगों और फैकल्टी के साथ अगले 2 साल के लिए बहुत एक्साइटेड हूं! Blended Post Graduate Programme (BPGP) क्लास ऑफ़ 2026.’
एक्टर बनने को लेकर पूछे जाने पर नव्या ने एक बार कहा था, ‘मैं एक बिजनेस परिवार से आती हूं। इसलिए मैं बिल्कुल स्पष्ट थी कि मैं एक्टिंग में नहीं जाना चाहती। कॉलेज के अंत में मुझे एहसास हुआ कि मुझे यही करना है।’ नव्या 21 साल की उम्र से ही बिज़नेस में इंट्रेस्ट ले रही हैं.
नव्या की पढ़ाई दुनिया के टॉप एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स में हुई है. नव्या ने अपनी स्कूली शिक्षा सेवनओक्स स्कूल, लंदन से पूरी की है. उन्होंने न्यूयॉर्क शहर, अमेरिका के फोर्डहम यूनिवर्सिटी से डिजिटल टेक्नोलॉजी एंड UX डिजाइन में बैचलर डिग्री हासिल की.
नव्या आरा हेल्थ की फाउंडर और सीईओ हैं. उन्होंने निमाया फाउंडेशन की सह-स्थापना की है। नव्या ने 21 साल की उम्र में प्रोजेक्ट नवेली नामक एक गैर-लाभकारी संगठन (NGO) भी शुरू किया. इसके अलावा, उनका एक वीडियो पॉडकास्ट शो है जिसका नाम ‘व्हाट द हेल नव्या’ है जहां वह अपनी मां श्वेता बच्चन और दादी जया बच्चन को होस्ट कर चुकी हैं.
नव्या की पोस्ट पर फैंस के अलावा सेलेब्स ने भी रिएक्शन दिए हैं. एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने हार्ट इमोजी के साथ लिखा, बधाई हो नव्या. वहीं नव्या की मम्मी यानी श्वेता बच्चन ने लिखा, आपने हमें गर्व कराया है बेबी. शनाया कपूर ने ढेर सारी हार्ट इमोजी कमेंट में शेयर की है. जबकि अनन्या पांडे, सोनाली बेंद्रे, जोया अख्तर, भावना पांडे और सुहाना खान ने उन्हें बधाई दी है और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.