-
- सावधान कहीं आप भी धोखाधड़ी का शिकार तो नहीं हो रहा है
- क्या आपने देखा है कभी जादू का रिमोट
- इस रिमोट से की जा सकती है आसानी से धोखाधड़ी
- रिमोट द्वारा अधिक वजन को कम आसानी से बताया जा सकता है
- वजन कम तोलकर बुरादा खरीदार धोखाधड़ी करते पकड़ा
- फैब्रिकेशन वर्कशॉप संचालक संजय जैन से करी शिकायत
- धोखाधड़ी करने वाले ने रिमोट से कंट्रोल कर की धोखा घड़ी
- तौल कांटे को साथ लेकर चलते हैं खरीदार
सावधान कहीं आप भी तो धोखाधड़ी का शिकार नहीं हो रहे है क्या आपने देखा है ऐसा रिमोट कंट्रोल जिससे कॉल कांटे को कंट्रोल। किया जा सकता है जी हां विदिशा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
दरअसल विदिशा के अहमदपुर रोड स्थित उन्नति इंजीनियरिंग फैब्रिकेशन वर्कशॉप के संचालक संजय जैन ने बुरादा खरीदने वाले एक व्यक्ति को धोखाधड़ी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया संजय जैन ने बताया कि वे फेब्रिकेशन का काम करते हैं और फैब्रिकेशन के काम में बुरादा निकलता है इसबुरादे को बेच दिया जाता है आज बुरादा खरीदने वाला एक व्यक्ति उनके पास आया और उनका बुरादा तौल कर कहने लगा 32 किलो है मैंने उसको बोला कि इसमें वजन तो ज्यादा दिख रहा है परंतु खरीदार का कहना था कि बुरादे में वजन कम ही होता है और वह बार-बार अपनी जेब में हाथ डाल रहा था मुझे उस पर शक हुआ मैंने सुन भी रखा था कि रिमोट से तौल कांटे को कंट्रोल किया जा सकता है जब मैने इस चीज की जांच पड़ताल करी तो खरीदार की जेब में रिमोट निकाला और बुरादे का वजन दूसरी जगह जब तोला गया तो 50 किलो निकला
इस संबंध में जब कबाड़ा खरीदने वाले से बात की गई तो उसका कहना था कि उसके पास जो रिमोट है वह केवल उसी की मशीन को कंट्रोल कर पता है अन्य मशीनों में नहीं चल पाता और उसने बोला था खरीदते वक्त इस रिमोट का इस्तेमाल किया है।