Singrauli Crime : बेवा बहु को बनाना चाहता था बीबी नातिन पर थी बुरी नजर और फिर ....... - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

Singrauli Crime : बेवा बहु को बनाना चाहता था बीबी नातिन पर थी बुरी नजर और फिर …….

धर्मेंद्र साहू/ सिंगरौली जिले के सरई थाना के निवास चौकी में दिनांक 22 /09/2024 को फरियादी सुमित्रा साहू निवास चौकी आकर अपने पति की किसी आज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या करने की सूचना दिए जाने पर मर्ग क्रमांक 180/ 24 ...

Photo of author

खबरीलाल Desk

खबरीलाल Desk

Published on:

Singrauli Crime : बेवा बहु को बनाना चाहता था बीबी नातिन पर थी बुरी नजर और फिर .......

धर्मेंद्र साहू/ सिंगरौली जिले के सरई थाना के निवास चौकी में दिनांक 22 /09/2024 को फरियादी सुमित्रा साहू निवास चौकी आकर अपने पति की किसी आज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या करने की सूचना दिए जाने पर मर्ग क्रमांक 180/ 24 धारा 194 बी.एन.एस.एस एवं अपराध क्रमांक 944/24 धारा 103 (1) बी.एन.एस.एस.कायम कर विवेचना में लिया।

सिर पर किया गया था वार

विवेचना के दौरान घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण फोटोग्राफी फिंगरप्रिंट द्वारा सर्चिंग कराई गई एवं शव का पी.एम कराया गया डॉक्टर पीएम रिपोर्ट में हार्ड एंड ब्लांट ऑब्जेक्ट के मृतक के सिर में बार करने से अत्यधिक रक्त निकलने से मृतक की मृत्यु होना बताया गया।

बहु को बनाना चाहता था बीबी

घटनास्थल का निरीक्षण करते समय डॉग स्क्वाड ने डॉग ने शव के पास से मृतक के घर के अंदर चूल्हे एवं कुएं के पास जाने के कारण हत्या में किसी घर के व्यक्ति का शामिल होने के संदेह तथा घटना की रात्रि में मृतक की पत्नी और नातिन का घटना स्थल पास ही सोए होने के कारण मृतक की पत्नी सुमित्रा साहू पती स्व. राम प्रसाद साहू उम्र 45 वर्ष निवासी पापल पुलिस चौकी निवास थाना सरई जिला सिंगरौली के घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो बताई कि मेरा पति रामप्रसाद साहू मेरे बेटे की मृत्यु के बाद से मेरी बहू को साथ लेकर पाही वाले घर पर रहता था और बोलता था कि उसी के साथ शादी करना है।

सोते समय किया पत्नी ने वार

इस बात को मना करने पर मेरा पति आए दिन मेरे साथ मारपीट करता था इसके साथ ही अपनी नातिन को स्कूल नहीं जाने देता था वह गलत नियत रखता था वह उसके साथ गलत संबंध बनाने को बोलना था इन्हीं सब बातों से परेशान होकर दिनांक 21/9 /2024 की रात जब मेरा पति राम प्रसाद साहू गहरी नींद में सो गया तब करीबन 2:00 बजे रात मैंने घर की टागी उठाकर अपने पति के गर्दन पर मार जिसमें मेरा पति चारपाई से जमीन पर गिर गया तथा वहीं पास में पड़ा पत्थर उठाकर पति के सिर में 8-10 बार मारा व उसके बाद पास पड़ी लाठी से 5-6 बार मारा जिससे मेरा पति मर गया

डॉग स्क्वाड से मिला सुराग

घटनास्थल का निरीक्षण करते समय डॉग स्क्वाड में डाग के शव के पास से मृतक के घर के अंदर चूल्हे एवं कुएं के पास जाने के कारण हत्या में किसी घर के व्यक्ति के शामिल होने के संदेह पर मृतक की पत्नी सुमित्रा साहू से पूछताछ करने पर आरोपिया का पति द्वारा मारपीट वा प्रताड़ित किए जाने के कारण हत्या करना स्वीकार की इसमें अहम भूमिका एस . डी.ओ.पी.देवसर राहुल श्याम उपनिरीक्षक प्रियंका सिंह ,मनोज सिंह ,विनय शुक्ला ,सूरज सिंह सउनी त्रिवेणीपाल ,दीप नारायण उपेंद्र भदौरिया ,प्रधान आरक्षक सचिन तिवारी, ज्ञानेंद्र सिंह आर प्रभात दुबे ,रविराज, प्रवीण पांडे ,मोहित ,अमित ,बिट्टू, अमरदीप, नीरज सिंह, बबलू यादव ,ओम प्रकाश ,म आर विमला सिंह किरण मवासे की सराहानी भूमिका रही।

RNVLive
error: NWSERVICES Content is protected !!