25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

जिला जेल उमरिया में HIV / Syphilis Screening शिविर का हुआ आयोजन

जेल अधीक्षक डी० के० सारस ने बताया कि जिला जेल उमरिया में प्रवेश हुये 11 बंदियों की एच.आई.वी./ सिफलिस स्कीनिंग के लिए शिविर आयोजित किया गया। जेल में ही जांच केन्द्र होने से जेल चिकित्सक के निर्देशन में 83 बंदियो ...

Photo of author

खबरीलाल Desk

जिला जेल उमरिया में HIV / Syphilis Screening शिविर का हुआ आयोजन

जेल अधीक्षक डी० के० सारस ने बताया कि जिला जेल उमरिया में प्रवेश हुये 11 बंदियों की एच.आई.वी./ सिफलिस स्कीनिंग के लिए शिविर आयोजित किया गया। जेल में ही जांच केन्द्र होने से जेल चिकित्सक के निर्देशन में 83 बंदियो का जांच किया जा चुका है।

नोडल अधिकारी जिला एड्स नियंत्रण समिति जिला उमरिया डाक्टर मुकुल तिवारी एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन के निर्देशन में आयोजित कैम्प में परामर्शदाता शिवांशु सिंगौर, प्रियंका यादव तथा लैब टैक्नीशियन-अनुज रजक, एवं प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर नीलेश लखेरा के द्वारा जाँच/परीक्षण किया गया ।

इस अवसर पर जेल चिकित्सक डॉ एस.के. जैन, जेलर उप अधीक्षक- माखन सिंह मार्को उपस्थित रहे। ड्यूटीरत मुख्य प्रहरी ने बंदियो को अनुशासन में रखकर शिविर में उपस्थित कराकर आयोजन को सफल बनाया गया।

error: NWSERVICES Content is protected !!