Shorts Videos WebStories search

Tiger Sighting :  रणथंभौर में बाघिन रिद्धि और बाँधवगढ़ में काटिवाह के साथ-साथ पन्ना वाली बाघिन का वीडियो वायरल

Sub Editor

Tiger Sighting :  रणथंभौर में बाघिन रिद्धि और बाँधवगढ़ में काटिवाह के साथ-साथ पन्ना वाली बाघिन का वीडियो वायरल
whatsapp

Tiger Sighting :  फ्रेंड्स रणथंभौर टाइगर रिजर्व, बांधों का टाइगर रिजर्व और पन्ना टाइगर रिजर्व से बाघ दर्शन की बहुत ही अद्भुत तस्वीर सामने आई हैं। आईए देखते हैं कि तीनों टाइगर रिजर्व में आज कौन-कौन सी टाइगर साइटिंग आकर्षण का केंद्र बनी रही।

बाघिन रिद्धि का शावकों के साथ मार्च पास्ट

रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाग में रिद्धि और उसके तीन कब्ज का मार्च पास्ट सामने आया है। दरअसल बाग में रिद्धि अपने तीनों कब्ज के साथ में राज बाग झील के पास मार्च पास्ट करती हुई नजर आई। बाघ दर्शन करने पहुंचे पर्यटकों ने इस अद्भुत नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

काटिवाह अपने 2 शावकों के साथ आई नजर

वही बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व की खतौली कोर ज़ोन में बाघिन काटिवाह अपने दो शावकों के साथ में चहल कदमी करती हुई नजर आई है। बाघिन और उसके सेवकों की इस मनमोहक तस्वीर को पाठकों ने चुपचाप पीछे से अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।

बाघिन ने पर्यटकों के सामने किया शिकार

वही पन्ना टाइगर रिजर्व में आज पर्यटको की आंखें फटी की फटी रह गई। क्योंकि जिप्सी ट्रैक पर जब पर्यटक बाघ का इंतजार कर रहे थे तभी वहां से गुजर रहे एक हिरण को बाघिन ने अपने जबड़े में दबोच लिया। बाघिन को इतने नजदीक से शिकार करता हुआ देख करके पर्यटकों के रोमांच का ठिकाना नहीं रहा।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Tiger Sighting
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, एमपीब्रेकिंग, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।