Bahraich Violence : उत्तर प्रदेश की बहराइच की हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज में दुर्गा विसर्जन प्रतिमा के दौरान हुई हिंसक झड़प में रामगोपाल मिश्रा की मौत के बाद में अब मामला गड़बड़ आने लगा है। सैकड़ो की संख्या में लोग लाठी डंडा लेकर के सड़क पर उतर आए हैं लोगों ने मृतक राम गोपाल मिश्रा का 100 सड़क पर रख दिया है और अंतिम संस्कार करने से मना कर रहे हैं। मौके पर मौजूद जिला दंडाधिकारी एसपी सहित अन्य जिम्मेदारी आक्रोशित लोगों को समझने में जुड़े हुए हैं।
दोषियों की गिरफ्तारी की मांग
दरअसल उत्तर प्रदेश की बहराइच में बीते दिन हुई हिंसा में गोलीबारी में मारे गए रामगोपाल मिश्रा का उत्सव को लेकर के राजनीतिक शुरू हो गई है। सैकड़ो की दर्द में लोग सड़क पर उतर आए हैं नारेबाजी की जा रही है दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग जारी है। प्रत्यक्ष दर्शन की मां ने तो बहराइच सीतापुर हाईवे में कई गाड़ियों को आग के हवाले भी कर दिया गया है और दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी घटना को अंजाम दिया जा रहा है।
सीएम योगी ने बुलाई बैठक
इधर बहराइच हिंसा को लेकर के सीएम योगी भी अलर्ट मार्ट पर है उन्होंने बैठक बुलाई हुई है आपको पता होगा कि 13 अक्टूबर की शाम को बहराइच के महर्षि तहसील की हरदी क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मोहल्ले से दुर्गा मूर्ति विसर्जन यात्रा निकाल रही थी। इस दौरान डीजे के बजने को लेकर के दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हो गई है।छत से पथराव भी किया गया है। साथ ही मौके पर भी फायरिंग में रामगोपाल मिश्रा नाम की युवक की मौके पर मौत हो गई।