विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में साल के अंतिम दिनों में पर्यटकों की बाढ़ सी आ गई हैं,विंटर विकेशन को यादगार बनाने के लिए बांधवगढ़ (Winter Vication in bandhavgarh) से ज्यादा अच्छी जगह शायद ही आपको मिले,क्या आपने कभी रात में जंगल में विचरण करते हुए बाघों को देखा हैं क्या आप जंगल के उस माहौल को महसूस करना चाहते है की रात में जंगल सफारी कैसी होती है ? बाघों का क्या रिएक्शन होता है ?
तो आइए आप भले ही 2023 के स्वागत के लिए बांधवगढ़ नही पहुँच पा रहे है, पर हम आपको बांधवगढ़ की नाईट सफारी (night safari in bandhavgarh) का आनद आपको घर बैठे ही देने वाले हैं,आप आगे पढ़ सकते हैं की जंगल में बाघ देखकर पर्यटकों को कैसी अनुभूति हुई और बाघों का क्या रिएक्शन रहा.
See Exclusive Vedio :
नाईट सफारी में एक साथ दिखे 03 बाघ
बांधवगढ़ टाइगर रिसर्व के धमोखर बफर जोन में 25 दिसम्बर की नाईट सफारी के दौरान बाघ दर्शन करने पर्यटकों की जिप्सिओं के सामने एक के बाद एक 03 टाइगर आ गए, सीनियर गाइड विजय ने जानकारी देते हुए बताया की 25 दिसम्बर की इवनिंग सफारी के दौरान भी टाइगर के दीदार धमोखर बफर जोन में हुए थे इसलिए जिस जगह हमें टाइगर शाम को दिखाई दिया था वहा हमने नाईट सफारी के लिए भी प्लान किया जैसे ही पर्यटकों से भरी जिप्सियां बफर कोर जोन में पहुचीं सभी पर्यटकों को शांत रहने के लिए कहा गया,टाइगर कॉल मिलते ही जिप्सियों को उसी दिशा में मोड़ दिया गया और कुछ ही पल बाद घनघोर जंगल से एक के बाद एक करके 03 टाइगर जिप्सी ट्रैक के सामने से गुजर गए. तीन तीन बाघों को देखकर पर्यटक हतप्रभ रह गए. वही बाघ भी अपनी मदमस्त चाल चलते हुए बियावान जंगल में शिकार के लिए निकल गए.