Shorts Videos WebStories search

बांधवगढ़ में नाईट सफारी में दिखे एक साथ 03 बाघ | 03 tiger sighted at night safari in bandhavgarh

Editor

whatsapp

विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में साल के अंतिम दिनों में पर्यटकों की बाढ़ सी आ गई हैं,विंटर विकेशन को यादगार बनाने के लिए बांधवगढ़ (Winter Vication in bandhavgarh) से ज्यादा अच्छी जगह शायद ही आपको मिले,क्या आपने कभी रात में जंगल में विचरण करते हुए बाघों को देखा हैं क्या आप जंगल के उस माहौल को महसूस करना चाहते है की रात में जंगल सफारी कैसी होती है ? बाघों का क्या रिएक्शन होता है ?

तो आइए आप भले ही 2023 के स्वागत के लिए बांधवगढ़ नही पहुँच पा रहे है, पर हम आपको बांधवगढ़ की नाईट सफारी (night safari in bandhavgarh) का आनद आपको घर बैठे ही देने वाले हैं,आप आगे पढ़ सकते हैं की जंगल में बाघ देखकर पर्यटकों को कैसी अनुभूति हुई और बाघों का क्या रिएक्शन रहा.

See Exclusive Vedio :

Khabarilal

नाईट सफारी में एक साथ दिखे 03 बाघ

बांधवगढ़ टाइगर रिसर्व के धमोखर बफर जोन में 25 दिसम्बर की नाईट सफारी के दौरान बाघ दर्शन करने पर्यटकों की जिप्सिओं के सामने एक के बाद एक 03 टाइगर आ गए, सीनियर गाइड विजय ने जानकारी देते हुए बताया की 25 दिसम्बर की इवनिंग सफारी के दौरान भी टाइगर के दीदार धमोखर बफर जोन में हुए थे इसलिए जिस जगह हमें टाइगर शाम को दिखाई दिया था वहा हमने नाईट सफारी के लिए भी प्लान किया जैसे ही पर्यटकों से भरी जिप्सियां बफर कोर जोन में पहुचीं सभी पर्यटकों को शांत रहने के लिए कहा गया,टाइगर कॉल मिलते ही जिप्सियों को उसी दिशा में मोड़ दिया गया और कुछ ही पल बाद घनघोर जंगल से एक के बाद एक करके 03 टाइगर जिप्सी ट्रैक के सामने से गुजर गए. तीन तीन बाघों को देखकर पर्यटक हतप्रभ रह गए. वही बाघ भी अपनी मदमस्त चाल चलते हुए बियावान जंगल में शिकार के लिए निकल गए.

Bandhavgarh Tiger Reserve btr dhamokhar bafar zone khitauli core zone Latest Madhya Pradesh News in Hindi Madhya Pradesh Hindi Samachar Madhya Pradesh News in Hindi magdhi core zone night safari bandhavgarh tiger roaming the streets Tiger State umaria hindi news Umaria News umaria news in hindi umaria tiger उमरिया मध्य प्रदेश बांधवगढ़ में टाइगर सड़क पर बाघ
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!