Shorts Videos WebStories search

इंदौर में जबलपुर निवासी युवक से 500 के 46 नकली नोट बरामद

Sub Editor

इंदौर में जबलपुर निवासी युवक से 500 के 46 नकली नोट बरामद
whatsapp
  • इंदौर में नकली नोट से देश की अर्थ व्यवस्था खराब कर रहे युवक को पकड़ा गया

  • लसूडिया पुलिस द्वारा पूरा मामले में की गई कार्रवाई

  • जबलपुर के रहने वाले शुभम नामक युवक को पकड़ा गया है

  • युवक के पास से पुलिस ने 46 नोट 500 के नोट बरामद किए

  • पुलिस तमाम तत्व और सबूत के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी है

इंदौर के लसूडिया पुलिस द्वारा जबलपुर के रहने वाले एक युवक को पकड़ा गया है जिसके पास से ₹500 के 46 नकली नोट बरामद किए गए हैं युवक दुकान पर पहुंचा था सामान लेने दुकानदार ने हाथ में लेते ही पहचान लिया था नोट फिलहाल पुलिस पकड़ युवक से पूछताछ में जुटी हुई है.

दरअसल बेहतर टेक्नोलॉजी आने के कारण नकली और असली का चलन काफी बढ़ गया है और इसी के तहत लसूडिया पुलिस द्वारा जबलपुर के रहने वाले शुभम रजक नमक एक युवक को पकड़ा गया है जिसके पास से पुलिस ने 46500 के नोट बरामद किए हैं जिसकी कुल रकम 23000 रुपए है बताया जा रहा है कि वह एक निजी कंपनी में काम करता है और एक दुकान पर सामान लेने के लिए पहुंचा था तभी दुकान संचालक को नकली नोट का आभास हुआ और उसने पुलिस से संपर्क किया था उसके बाद युवक से तमाम पूछताछ के बाद उसे नकली नोट बरामद हो चुके हैं और उसके अन्य संपर्क सूत्रों की भी जांच की जा रही है तो वही उसके बैंक अकाउंट से भी जुड़े तथ्य जाते जा रहे हैं.

इंदौर
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!