Sidhu Moose Wala : का नया गाना ‘Lock’ हुआ रिलीज बेटे सिद्धू के रोल में नजर आए पिता बलकौर सिंह - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

Sidhu Moose Wala : का नया गाना ‘Lock’ हुआ रिलीज बेटे सिद्धू के रोल में नजर आए पिता बलकौर सिंह

Sidhu Moose Wala : पूरे देश भर में सिद्धू मूसे वाला के फैंस अभी भी सिद्धू मूसेवाला को उतना ही चाहते हैं जितना जब वह जीवित थे और नए-नए गाने क्रिएट करते थे. लेकिन बहुत ही बड़ी खबरसिद्धू मूसे वाला ...

Photo of author

खबरीलाल Desk

खबरीलाल Desk

Published on:

Sidhu Moose Wala : का नया गाना ‘Lock’ हुआ रिलीज बेटे सिद्धू के रोल में नजर आए पिता बलकौर सिंह

Sidhu Moose Wala : पूरे देश भर में सिद्धू मूसे वाला के फैंस अभी भी सिद्धू मूसेवाला को उतना ही चाहते हैं जितना जब वह जीवित थे और नए-नए गाने क्रिएट करते थे. लेकिन बहुत ही बड़ी खबरसिद्धू मूसे वाला के फैंस के लिए आ रही है आप बता दें कि लॉक रिलीज हो गया है. रिलीज होती ही यह गाना यूट्यूब में ट्रेंडिंग वीडियो की लिस्ट में शामिल हो गया है अब तक 7 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इसे देख लिया है. वर्ष 2025 में सिद्धू मूसेवाला का यह पहला गाना बताया जा रहा है उनकी मौत होने के बाद में अब तक कुल 9 गानों को रिलीज किया जा चुका है.

बाप में दिखी बेटे की छवि

सिद्धू मूसेवाला वाला के पिताहीरो के किरदार में नजर आ रहे हैं. बलकौर सिंह जो कि सिद्धू मूसे वाला के पिता है उनके अंदर उनकी बेटी की छवि दिखाई दे रही है. सिद्धू मूसे वाला की कई गानों को सुपरहिट बनाने वाली कंपनी डी कद के द्वारा ही इस गाने कोप्रोड्यूस किया गया है. गाने में जो सुपर एक्सक्लू सिव वीडियो बनाया गया है इसका निर्देशन नवकरण बराड़ के द्वारा किया गया है और इसे दोनों के ही ऑफिशल पेज से शेयर भी किया गया है.

गाने के पोस्टर को शेयर करते हुए द किड ने लिखा, “चारों तरफ देखो, हम लीडर हैं। हम जो भी करेंगे, वह हम तय करेंगे, और बाकी लोग हमारी राह का अनुसरण करने की कोशिश करेंगे।”

आज भी हैं सिद्धू मूसेवाला का प्रभाव

अपनी एक अलग ही अंदाज में यानी म्यूजिक और उसके साथ बोलचाल की शैली में पंजाबी गीत को गाकर के सिद्धू मूसेवाला एक अलग ही पहचान बन चुके थे. यही कारण है कि उनकी मौत के बाद भी उनके गानों की लोकप्रियता में कमी नहीं हुई आज भी फ्रेंड्स उनके हर गाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं

29 मई 2022 को हुई थी सिद्धू की हत्या

तथा कथितलॉरेंस गैंग के हमलावरों के द्वारा 29 में 2022 कोपंजाबीगायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी.अब जब भी कोई नया गाना आता है तोपरिवार के सदस्यों को और उनके प्रशंसकों को लगता है कि सिद्धू मूसेवाला वापस आ गया है.

RNVLive
error: NWSERVICES Content is protected !!