शिकार करते हुए बाघिन पर्यटकों के कैमरे में कैद वीडियो हुआ Viral
पन्ना टाइगर रिजर्व घूमने आये पर्यटकों के उस वक्त पसीने छूट गये जब उनके सामने पन्ना टाइगर रिजर्व की सबसे आकर्षण का केंद्र बाघिन पी-141 एक हिरण का शिकार करते हुए दिखी। कुछ समय के लिए तो पर्यटकों के पसीने छूट गए लेकिन जैसे ही कुछ दूर बाघिन अपने शिकार को घसीटकर ले गई तो पर्यटकों की जान में जान आई और इस घटना को पर्यटकों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
बतादे की इन दिनों में पीटीआर में देश ही नही विदेशों से भी पर्यटक बाघो का दीदार करने के लिए आ रहे है कारण यह है कि यहां एक सैकड़ा के करीब बाघो की संख्या पहुंच गई है जिस कारण आसानी से यहां आने वाले पर्यटकों को बाघो के दीदार हो जाते है। वही बाघिन पी-141 मडला गेट से जाने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। और आज भी जैसे ही पीटीआर आये पर्यटकों ने मडला गेट से पार्क के अंदर प्रवेश किया थोड़ी ही दूरी पर उन्हें बाघिन पी-141 एक हिरण का शिकार करती हुई दिखाई दी। जिसे पर्यटकों ने इस शानदार नजारे को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।