इन दिनों मध्य प्रदेश के टाइगर रिजर्व में पूरे विश्व की और पूरे देश के बाघ प्रेमी बाघ दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। बाघ दर्शन की ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही। जिसे देखने वाले की भी रोंगटे खड़े हो रहे हैं।
ताजा मामला pench tiger reserve के Turia गेट का बताया जा रहा है। जहाँ एक शिकार के पीछे बाघिन की हवा सी गति देखकर पर्यटकों के रोंगटे खड़े हो गए। शिकार के दौरान बाघिन काफी अग्रेसिव हो जाती है। बाघिन के रौद्र रूप को देखकर पर्यटकों के रोंगटे खड़े हो गए।एक पर्यटक ने जिप्सी ड्राइवर को कहा जिप्सी आगे लेना भाई..
बाघिन को शिकार करता देख पर्यटक के रोंगटे हुए खड़े ड्राइवर को कहा जिप्सी आगे ले ना भाई !
देखिए वीडियो
View this post on Instagram