किशोर न्याय बोर्ड में सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा बालक कल्याण समितियां में अतिथियों की पूर्ति हेतु अध्यक्ष और सदस्यों के चयन को लेकर के समिति का पुनर्गठन छत्तीसगढ़ राज्य में किया जाना है।
उक्त आशा को लेकर के राज्य बाल संरक्षण समिति छत्तीसगढ़ संचनालय महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ के द्वारा एक प्रश्न विज्ञप्ति जारी की गई है।
जारी प्रसिद्ध व्यक्ति में बलरामपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, कोरबा, कोरिया, मुंगेली ,नारायणपुर, कबीरधाम और जयपुर में बालक कल्याण समिति के अध्यक्ष और सदस्यों के पदों के विवरण की जानकारी दी गई है।
वही बलरामपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, रायगढ़, रायपुर, कबीरधाम और गरियाबंद में किशोर न्याय बोर्ड के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं की भर्ती का विवरण दिया गया है।
विज्ञापन में यह भी जानकारी दी गई है कि विभाग की संबंधित वेबसाइट पर जाकर के विस्तृत विज्ञापन को देखा जा सकता है इसके साथ ही प्रत्येक पद के लिए पृथक पृथक आवेदन की जानकारी भी दी गई है। जारी विज्ञापन में बताया गया है कि 28 फरवरी 2025 को शाम 5:30 बजे तक आवेदन करने की अंतिम तारीख रखी गई है।
डाउनलोड करिए प्रेस विज्ञप्ति