टीकमगढ़ में 3 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे पंचायत सचिव विजय मिश्रा रंगेहाथ गिरफ्तार  - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Storiessearch

टीकमगढ़ में 3 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे पंचायत सचिव विजय मिश्रा रंगेहाथ गिरफ्तार 

आदित्य

टीकमगढ़ में 3 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे पंचायत सचिव विजय मिश्रा रंगेहाथ गिरफ्तार 
---Advertisement---

आवेदक भरत लाल राजपूत कई दिनों से अपनी आवास की दूसरी  है किस्त अपने खाते में डलवाने के लिए सचिव के कई दिनों से चक्कर लगा रहा था जब  आवेदक के मां के नाम से आवास की दूसरी किस्त के सचिव के द्वारा कुल 12 हज़ार रुपया की मांग की गई थी जिसमें शिकायत कर्ता के द्वारा कुल 8 हज़ार की बात रख कर 5 हज़ार रुपया पहले से दिया गया था और 3 हज़ार रुपया बाद में देने की बात हुई थी जिसकी शिकायत लोकायुक्त से की गई थी जिसके चलते आज 3 हज़ार की रिश्वत देते हुए लोकयुक्त टीम सागर के द्वारा सचिव विजय कुमार मिश्रा को रंगे हाथ पकड़ा गया 2 घंटे की कार्यवाही के बाद लोकयुक्त सागर के द्वारा भीष्टाचार अधिनियम 7 (का)के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया 

रंजीत सिंह लोकायुक्त पुलिस सागर अपनी जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक भरतलाल ने लोकायुक्त पुलिस सागर को शिकायत की थी कि उनकी आवास की दूसरी किस्त को देने के लिए पंचायत सचिव के द्वारा पैसों की मांग की गई है.शिकायत मिलने के बाद में आवेदन का सत्यापन किया गया आवेदन सही पाए जाने पर आज कार्रवाई की गई है.ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पाली के विजय मिश्रा को आज 3000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है.

आदित्य

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: NWSERVICES Content is protected !!