कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा मध्य प्रदेश शासन सतपुड़ा भवन भोपाल के द्वारा एक पत्र 29 जनवरी को जारी किया गया है। जारी पत्र में मध्य प्रदेश के समस्त प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय को सूचित किया गया है कि उच्च शिक्षा विभाग में कारक राजपत्रित प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को दिनांक 31 मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए गोपनीय प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई है।
उक्त पत्र में संबंधित शासकीय अधिकारियों को फार्म उपलब्ध करा जाने की तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है इसके साथ ही सेल्फ एसेसमेंट प्रस्तुत करने की तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। प्रतिवेदक अधिकारी द्वारा प्रतिवेदन में मट्टंकण करने की तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है इसके साथ ही स्वीकार करता अधिकारी द्वारा गोपी प्रतिवेदन में मकांकन 30 नवंबर तक किए जाएंगे।
उच्च शिक्षा मध्य प्रदेश आयुक्त निशांत बरबड़े द्वारा जारी पत्र में वर्ष 2023 24 हेतु गोपनीय प्रतिवेदन लिखे जाने की समय सारणी निर्धारित की गई है।
देखिए पत्र
[embeddoc url=”https://khabarilal.net/wp-content/uploads/2025/01/दन-भरने-की-मियाद-तय.pdf” viewer=”browser”]