Shorts Videos WebStories search

प्रेरणा उत्सव जैसे लोक संस्कृति कार्यक्रमों से लोक संस्कृति का ज्ञान एवं स्थानीय कलाकारों को मंच मिलता है – कलेक्टर

Sub Editor

प्रेरणा उत्सव जैसे लोक संस्कृति कार्यक्रमों से लोक संस्कृति का ज्ञान एवं स्थानीय कलाकारों को मंच मिलता है - कलेक्टर
whatsapp

प्रेरणा उत्सव जैसे कार्यक्रम समाज को अपने ऐतिहासिक गौरव तथा संस्कृति से जोड़ने और समाज को एक सूत्र से पिरोने काम करते हैं। ऐसे कार्यक्रम हमारे पूर्वजों के आदर्शों की सीख देने के साथ ही अपने जीवन से जोड़ने की प्रेरणा देते हैं।  यह विचार कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने प्रदेश सरकार द्वारा जनजातीय योद्धाओं का देश की स्वतंत्रता, पराक्रम तथा शौर्य की जानकारी देने हेतु जिले के पाली जनपद मुख्यालय में आयोजित प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

कलेक्टर धरणेन्द कुमार जैन ने कहा कि प्रेरणा उत्सव जैसे लोक संस्कृति कार्यक्रमों से लोक संस्कृति का ज्ञान एवं स्थानीय कलाकारों को मंच मिलता है। मंच के माध्यम से कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते है । उन्होने कहा कि इतिहास केवल किताबों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसे जीवन में अपनाना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल युवा अपने इतिहास से जुड़ते हैं, बल्कि उनमें समाज के प्रति जिम्मेदारी और कर्तव्यबोध भी जागता है।

कार्यक्रम की शुरुआत माता बिरासिनी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और मंत्रोच्चारण के साथ हुई। इसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नुक्कड़ नाटक रहा, जिसमें मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक महापुरुषों के जीवन और उनके संघर्षों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह नाटक खासकर युवाओं के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ, क्योंकि इसमें बताया गया कि कैसे समर्पण और संघर्ष से असंभव को संभव बनाया जा सकता है।

Khabarilal

इस अवसर पर कलेक्टर की पत्नी सीमा जैन,  एसडीएम पाली टी आर नाग, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष शंकुतला प्रधान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्रि सिंह, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं जिला संयोजक जन जातीय कार्य विभाग विमल चौरसिया, जनप्रतिनिधि पंडित प्रकाश पालीवाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन संजय पांडे ने किया ।

Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!