महाकुंभ से लौटने के दौरान ड्राइवर की लगी आँख 1 की मौत 5 घायल : महाकुंभ में लगातार पूरे देश के श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। देर रात तक ड्राइविंग करने के कारण ड्राइवर की नींद लग जाने कारण आए दिन घटनाएं बढ़ती ही चली जा रही हैं। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की बॉर्डर से लगे जिलों में घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के मैहर जिले का है जहां प्रयागराज से लौट रहे एक वाहन चालक की आंख लग जाने से एक की मौत और कई लोगों की घायल होने की खबर है।
मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के मैहर में एक सड़क हादसा हुआ है। उक्त सड़क हादसे में प्रयागराज से लौट रहे महाराष्ट्र के यवतमाल के श्रद्धालुओं की गाड़ी ड्राइवर की आंख लगने से पलट गई जिससे एक महिला की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हो गए हैं।
महाकुंभ से लौटने के दौरान ड्राइवर की लगी आँख 1 की मौत 5 घायल
वहां में बैठे हुए श्रद्धालुओं ने बताया कि उनकी भी आंखें लग चुकी थी और अचानक जब दुर्घटना हुई है तो उनकी आंखें खुली लेकिन तब तक गाड़ी सड़क से बाहर जा चुकी थी और घटना में जिस महिला की मौत हुई है उसे महिला का नाम मंगला चकवार बताया जा रहा है।
घटना के तुरंत बाद हाईवे एंबुलेंस 233 की मदद से सभी घायलों को मैहर के सिविल अस्पताल लाया गया जहां उक्त महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है बाकी पांच घायलों का प्राथमिक इलाज मैहर सिविल अस्पताल में चल रहा है।