Umaria News : प्रदेष सरकार का नारा है सबका साथ सबका विकास । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लगातार प्रदेशवासियों के जीवन को सहज एवं सरल बनाने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां प्रधानमंत्री सड़क योजना से गांव गांव को जोड़ा गया है वहीं गांव के भीतर वर्षा काल में कीचड़ आदि नही हो , को ध्यान मे रखते हुए सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। यह उद्गार प्रदेष शासन की जन जातीय कार्य मंत्री मीना सिंह ने मानपुर विधानसभा क्षेत्र में ग्राम बम्हनगवां में आयोजित बम्हनगवां चिल्हारी पहुंच मार्ग , लंबाई 2.8 किमी लागत 1 करोड़ 13 लाख 34 हजार रूपये के भूमिपूजन के दौरान व्यक्त किये। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अन्नू सिंह, सीईओ जनपद पंचायत मानुपर राजेंद्र शुक्ला सहित ग्राम पंचायत सरपंच, जनपद सदस्य तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जन जातीय कार्य मंत्री मीना सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ऐसे परिवार जिनके पास स्वयं का आवास नही है अथवा परिवार के रहने के लिए पर्याप्त आवास नही है , उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2024 तक आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा । आज सभी ग्रामों में सैकड़ो की संख्या में प्रधानमंत्री आवास बनाए जा रहे है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में आम जन को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु जल जीवन मिषन के तहत घर घर नल की योजना प्रारंभ की गई है। एक-एक करके सभी ग्रामों में यह सुविधा दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में जिन परिवारों के पास स्वयं का आवास बनाने के लिए जमीन नही है उन्हे मुख्यमंत्री भू अधिकार आवास योजना के तहत प्लाट उपलब्ध कराए जायेेगें। शहरी क्षेत्रों में जो परिवार वर्ष 2014 से आवास बनाकर रह रहे है उन्हें धारणा अधिकार के तहत भू अधिकार दिया जाना है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वाामित्व योजना के तहत सर्वे कर आवासों के पट्टे मिलने से अब उन्हें मालिकाना हक मिल रहा है, जिससे संबंधित व्यक्ति बैकों से विभिन्न कार्यो हेतु ऋण आदि प्राप्त कर सकेगे। प्रदेष सरकार ने युवाओं , किसानों, महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गो के लिए नीतियां बनाई है और उन्हें प्रभावी तरीके से क्रियान्वित किया जा रहा है। यही कारण है कि अब मप्र में पूरे देश में अपनी पहचान बनाई है। अब मप्र की गिनती देष के विकसित राज्यों में हो रही है। इस अवसर पर जन जातीय कार्य मंत्री ने लोगों की समस्यायें सुनी तथा संबंधित अधिकारियों के माध्यम से उनका निराकरण भी कराया।