Gwalior News विकास गुप्ता : ग्वालियर में उसे समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब एक शादी में अचानक कुछ महिलाएं पहुंच गई और जमकर हंगामा करने लगी.इधर शादी दौरान लड़की पक्ष वालों ने पुलिस भी बुला ली.
मिली जानकारी के अनुसार तलाक न होने की शिकायत लेकर पति की शादी रुकवाने के लिए एक महिला पहुंची थी.पुलिस लेकर पहुंची महिला ने पहले तो जमकर हंगामा कियाऔर तलाक न होने की बात कह कर शादी रुकवाने की पूरी कोशिश भी की गई.
बताया गया कि नेहा नाम की महिला की शादी 25 नवंबर 2012 को उक्त व्यक्ति के साथ हुई थी.दोनों के बीच में फैमिली कोर्ट में मामला भी चल रहा था और दोनों के बीच 16 अक्टूबर 2024 को तलाक भी हो गया था.हंगामा जब बढ़ने लगा तो उक्त व्यक्ति के द्वारा पुलिस को पूरे दस्तावेज भी दिखाएं गए.हालांकि दस्तावेज देखने के बाद में महिला के तेवर ढीले पड़ गए और उसने कहा कि कोर्ट के द्वारा उसे तलाक होने की सूचना नहीं दी गई है.ग्वालियर के जनकगंज थाना के में शुजाबाद धर्मशाला का यह मामला बताया जाता है.