Umaria News :उमरिया जिले के पाली थाना अंतर्गत घुनघुटी चौकी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर मझगवां नर्सरी के पास एक सड़क हादसा हो गया है.उक्त घटना में तीन महिला और तीन पुरुष घायल हुए हैं.जिन्हें 108 वाहन की मदद से स्थानीय लोगो के द्वारा जिला चिकित्सालय शहडोल भेजा गया है.घटना आज 3 फरवरी की सुबह9:30 बजे की बताई जा रही है.
स्थानीय नागरिक RD यादव से मिली जानकारी के अनुसार उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम उचेहरा स्थित मां ज्वाला धाम मंदिर में दर्शन करने के उपरांत छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले के निवासी अपने वाहन से गंतव्य तक जा रहे थे तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर ग्राम अमिलिया के पहले मझगवां फॉरेस्ट नर्सरी के पास अचानक ड्राइवर की आंख लग जाने कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरागया. अचानक हुई इस टक्कर में वाहन ने बैठे हुए छह लोग घायल हो गए हैं जिसमें तीन महिला और तीन पुरुष बताए जा रहे हैं.हालांकि RD यादव ने तत्काल तत्परता पूर्वक108 को कॉल किया जिससे समय से घायलों को जिला चिकित्सालय शहडोल पहुंचा जा सका है.
मिली जानकारी के अनुसार महाकुंभ में स्नान करके लौट के पश्चातश्रद्धालुओं के द्वाराउमरिया जिले के ग्राम उचेहरा स्थित माँ ज्वाला धाम मेंदर्शन करने के उपरांत वे वापस लौट रहे थे.