Umaria Accident : बाइक और स्कूल वैन की भिड़ंत घटना में घायल मासूम बच्चों का वीडियो वायरल - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

Umaria Accident : बाइक और स्कूल वैन की भिड़ंत घटना में घायल मासूम बच्चों का वीडियो वायरल

Umaria Accident News : स्कूली वैन और बाइक की भिड़ंत का मामला उमरिया जिले के इंदवार थाना अंतर्गत अमरपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम पड़वार से आया है। जहां आज एक निजी विद्यालय सुभाषनी इंग्लिस मीडियम स्कूल ग्राम पड़वार के स्कूली ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Sanjay Vishwakarma

Published on:

Umaria Accident : बाइक और स्कूल वैन की भिड़ंत घटना में घायल मासूम बच्चों का वीडियो वायरल

Umaria Accident News : स्कूली वैन और बाइक की भिड़ंत का मामला उमरिया जिले के इंदवार थाना अंतर्गत अमरपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम पड़वार से आया है। जहां आज एक निजी विद्यालय सुभाषनी इंग्लिस मीडियम स्कूल ग्राम पड़वार के स्कूली वैन और बाइक सवारों की आमने – सामने की भिंड़त हो गई।घटना में बाइक में सवार दोनों युवक रक्तरंजित हो गए।

वही सोशल मीडिया में सुभाषनी इंग्लिस मीडियम स्कूल के बच्चों का वीडियो वायरल हो रहा है।जिसमे मासूम बच्चे भी चोटिल हुए है।एक छात्रा के चेहरे में ब्लड लगा हुआ दिखाई दे रहा है जो एक अन्य मासूम को पकड़ कर बैठी हुई है।लेकिन वीडियो में देखा जा रहा है कि एक बच्चा अन्य बच्चों के मुँह में तत्परता के साथ पानी मारता हुआ नजर आ रहा है। लेकिन कोई जिम्मेदार व्यक्ति बच्चों के पास नही दिखाई दे रहा है।

उक्त मामले में जब विद्यालय के संचालक कमलेश गौतम से उनके दूरभाष नम्बर क्रमांक 062664 83680 पर घटना की जानकारी लेने की कोशिश की गई तो पहले तो उन्होंने घटना पर पर्दा डालने का प्रयास किया लेकिन जब वायरल वीडियो का हवाला दिया गया तो बाद में बात करने की बात कही गई।

घटना की जानकारी जब बीट प्रभारी गौरव तिवारी से ली गई तो उन्होंने कहा कि घटना की सूचना विद्यालय संचालक या बाइक सवार युवकों से नही मिली है। दोनों घायल युवकों को बरही स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। अस्पताल से तहरीर प्राप्त होने के पश्चात कार्रवाई की जाएगी।

घटना में घायल हुए दोनों बाइक सवारों की पहचान कृष्ण कांत सोनी पड़वार,कृष्ण कुमार सोनी करेला जिला कटनी के रूप में हुई है।

गौरततलब की जिले में कई ऐसे विद्यालय है जहाँ मासूम छात्र-छात्राओं के परिवहन के लिए कंडम स्कूली वाहनों का उपयोग किया जाता है।

RNVLive

Sanjay Vishwakarma

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।

error: NWSERVICES Content is protected !!