हेलो ट्यून के नाम पर साइबर ठगी करने वाले 2 आरोपी "Safe Click" अभियान के तहत गिरफ्तार  - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

हेलो ट्यून के नाम पर साइबर ठगी करने वाले 2 आरोपी “Safe Click” अभियान के तहत गिरफ्तार 

खबरीलाल Desk

हेलो ट्यून के नाम पर साइबर ठगी करने वाले 2 आरोपी "Safe Click" अभियान के तहत गिरफ्तार 
---Advertisement---

खजुराहों/रिक्की सिंह : पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल के “सेफ क्लिक” अभियान के तहत छतरपुर पुलिस द्वारा निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी लिंक पर सत्यापन के बिना क्लिक न करें, निजी जानकारी, ओटीपी इत्यादि साझा ना करें। किसी अपरिचित का कॉल या वीडियो कॉल आने पर उसके अनुसार कोई कार्य न करें। जागरूकता अभियान में साइबर अपराधों से बचाव हेतु उपाय बताए जा रहे हैं। 

थाना बमीठा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टपरियन में थाना सटई ग्राम सलैया निवासी एक आवेदक के पास कॉल आता है, हेलो ट्यून सक्रिय करने का झांसा देकर आरोपी द्वारा लिंक पर क्लिक करवाया जाता है। ओटीपी इत्यादि की जानकारी लेकर फोन में चलित भुगतान एप्लीकेशन के जरिए खाते से राशि ट्रांसफर कर ली जाती है। आवेदक की रिपोर्ट पर साइबर जांच उपरांत अपराध सिद्ध पाए जाने पर थाना बमीठा में भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की गई। थाना बमीठा पुलिस ने वित्तीय धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी

  •      राकेश सिंह पिता पतराख सिंह निवासी गोसाई मोहल्ला जेल के सामने झांसी
  •      रत्नेश उर्फ बबलू पिता मोहनलाल बाल्मिक निवासी ग्राम कंजिया थाना भानगढ़ जिला सागर हाल राजगढ़ जिला झांसी

को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। आरोपियों के पास से उक्त धोखाधड़ी की गई राशि में से ₹15000 बरामद किए गए। अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी खजुराहो प्रभार नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बमीठा निरीक्षक आशुतोष श्रोत्रिय, साइबर प्रभारी उनि किशोर पटेल, उनि क्रिस्टोफर टोप्पो प्रआर. सुरविन्दर सिंगरोल,राजेश पाठक निकेश यादव, उदय सिंह, कमल सिंह, भानु पटेल, बेटा लाल, साइबर से प्रआर किशोर, आर धर्मराज,विजय, मयंक, राजीव की भूमिका रही।

खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!