ग्वालियर की एक शादी समारोह में सूट बूट पहनकर पहुंचे चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरों ने शादी में शामिल होकर पहले खाया पिया फिर दूल्हे के पिता का बैग चोरी कर लिया। जिसमें नगदी और सोने चांदी के आभूषण रखे हुए थे। घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के राजबाग मैरिज गार्डन की है। शादी में शामिल संदिग्ध चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। वही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर अज्ञात चोरो के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल शहर के शताब्दीपुरम में रहने वाले अरविन्द सिंह तोमर रिटायर्ड फौजी हैं और उनकी बेटी दीप्ति तोमर की शादी का कार्यक्रम गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के मेला ग्राउंड स्थित राजबाग मैरिज गार्डन में था। मेहमानों की अगवानी के लिए दुल्हन के पिता अरविंद सिंह मेनगेट पर खड़े हुए थे। उनके पास ही नकदी से भरा बैग रखा हुआ था। वहां कुछ देर के लिए कुर्सी पर बैठे और अपना बैग पास में कुर्सी पर रख लिया। जब उनसे बात करने के लिए एक परिचित आया तो वहां उठकर उनसे बातचीत करने लगे। इतने में मौका पाकर अज्ञात चोर उनका बैग चोरी कर ले गया। जब वापस कुर्सी पर देखा तो उनका बैग वहां से गायब था। रुपयों से भरा बैग गायब होने का पता चलते ही शादी में हड़कंप मच गया। सभी ने मिलकर बैग को तलाशा लेकिन ना तो चोर हाथ आया और ना ही बैग मिला। चोरी की घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुल्हन के पिता से पूछताछ की तुलना में बताया कि बाग में 3 लाख रुपए नगद, कुछ रिश्तेदारों के दिए हुए गिफ्ट के तौर पर लिफाफे, सोने, चांदी के आभूषण और कुछ दस्तावेज रखे हुए थे। जब मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो इसमें संदेही चोर नजर आए। जो सूट बूट में मेहमान जैसे लग रहे थे और शादी में शामिल होकर खा पी रहे थे। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे संदेही चोरों की तलाश में जुट गई है।