Gwalior Crime : ग्वालियर शराब पीने के लिए 200 रुपए न देने पर एक युवक को गोली मार देने वाले 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी महाकाल उर्फ राजा सखवार को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल थाटीपुर थाना क्षेत्र के सिद्धेश्वर नगर निवासी 25 साल के कालू उर्फ हैवी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया था कि 4 दिसंबर की देर रात वहां अपने भाई निखिल के साथ बाइक से सिटी सेंटर जा रहे थे। जैसे ही नदीपार टाल पहुंचे तो वहां पर महाकाल उर्फ राजा सखवार, अजय सखवार, सोनू प्रजापति और महाकाल का छोटा भाई छोटू सखवार खड़े हुए थे। जिन्होंने निखिल से शराब पीने के लिए 200 रुपए मांगे। जब रुपए देने से मना किया तो विवाद करने लगे और निखिल को गोली मार दी। जिसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था और आरोपी फरार हो गया था।
जिस पर एसपी धर्मवीर सिंह ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।