सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप स्टेट्स से डाउनलोड करके वायरल किया गया हर्ष फायरिंग का वीडियो अब चर्चा में है। वायरल वीडियो ग्वालियर के डबरा क्षेत्र का बताया जा रहा है। 32 सैकेंड के वीडियो में चार युवक अपनी अपनी बंदूक और अधिया से एक के बाद एक बैखौफ होकर फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
हर्ष फायरिंग का ये वीडियो किसी मैरिज हॉल का बताया जा रहा है और ये वीडियो किसी विजेंद्र रावत नामक युवक के व्हाट्सएप स्टेट्स से डाउनलोड किया लग रहा है। वहीं इस मामले पर पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेडक्वार्टर निरंजन शर्मा ने डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल को निर्देशित किया है कि वे जल्द से जल्द हर्ष फायरिंग करने वालों की पहचान करें और उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करें।