उमरिया जिले के कोतवाली थानांतर्गत पिपरिया पेट्रोल पंप के पास एक बाइक राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर खड़े ट्रक से टकरा गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना स्थल पर ही एक बाइक सवार की मौत हो गई।वही दूसरे बाइक सवार ने जिला चिकित्सालय में समय पर ईलाज न मिलने के कारण दम तोड़ दिया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार
कमलेश राजपूत पिता राधाकिशन उम्र 42 वर्ष निवासी सिंधी कालोनी और विजय ठाकुरवानी पिता मनोहर ठाकुरवानि उम्र 50 साल निवासी कैंप उमरिया दोनों की बिरसिंहपुर पाली में व्यापारिक प्रतिष्ठान है। बताया जा रहा है कि कमलेश राजपूत आरके स्टूडियो बिरसिंहपुर पाली और वाले विजय उर्फ बिज्जू भाई की साइकिल की दुकान पाली में संचालित है,अक्सर दोनों व्यापारी मोटरसाइकिल से अपडाउन किया करते थे।लेकिन 20 फरवरी की देर रात हुई घटना में दोनों की दुखद मौत हो गई है।
परिजनों का आरोप है कि घटना के तुरंत बाद दोनों गंभीर घायलो को लेकर जिला चिकित्सालय पहुँचे परिजनों ने उस समय आपा खो दिया जब मौके पर उन्हें कोई ड्यूटी डॉक्टर नही मिला।परिजनों ने यह आरोप लगाया कि इमरजेंसी में ऑक्सीजन सिलेंडर भी नही था।यदि कमलेश राजपूत को समय पर प्राथमिक ईलाज मिल जाता तो उसकी सांसे नही टूटती।परिजनों के हंगामे के बीच मौके पर पहुचने से पहले जिम्मेदार डॉक्टर्स की टीम ने कोतवाली में सूचना देना मुनासिब समझा कुछ ही समय के बाद कोतवाली टीआई बालेन्द्र शर्मा पुलिस बल के साथ जिला चिकित्सालय पहुँचे और परिजनों को समझाईस दी।
मौके पर परिजनों ने देर रात यह भी आरोप लगाया कि डॉक्टर न तो ड्यूटी पर हैं और ना ही मुख्यालय में मौजूद है।