जल सहेलियां आईं हैं जल क्रांति लाईं हैं : केंद्रीय मंत्री श्री चौहान - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

जल सहेलियां आईं हैं जल क्रांति लाईं हैं : केंद्रीय मंत्री श्री चौहान

खबरीलाल Desk

जल सहेलियां आईं हैं जल क्रांति लाईं हैं : केंद्रीय मंत्री श्री चौहान
whatsapp

जल संरक्षण को जन आंदोलन में बदलने और पारंपरिक जल संसाधनों के पुनर्जीवन के उ‌द्देश्य से जल सहेलियों द्वारा आयोजित ऐतिहासिक जल यात्रा गुरुवार 20 फरवरी 2025 को जटाशंकर धाम में संपन्न हुई। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस यात्रा का उ‌द्देश्य बुंदेलखंड के चंदेला, बुंदेला तालाबों प्रबंधन एवं छोटी नदियों के पुनर्जीवन को बढ़ावा देना जिससे समुदाय को जल संरक्षण के कार्य से जोड़ा जा सके। 2 फरवरी से शुरू हुई इस यात्रा में जल सहेलियों ने 300 कि.मी. की दूरी तय की, इस दौरान जल सहेलियां निवाड़ी, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों से होकर गुजरी। यात्रा के दौरान प्रत्येक दिन जल सहेलियों के द्वारा 17-18 किमी की दूरी तय 1 सैकड़ा से अधिक गाँवो में सीधा संवाद किया और जाति और समुदाय की सीमाओं से परे जल संकट के समाधान के लिए एकजुट रही।

जल सहेलियों का उ‌द्देश्य केवल जागरूकता फैलाना नहीं, बल्कि स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कार्यवाही करना है, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ शुद्ध जल पिएं और स्वच्छ हवा में सांस लें। इसलिए यात्रा के दौरान गाँवों में जल चौपालों का आयोजन किया गया, जहाँ ग्रामीणों के साथ जल संकट और उसके समाधान पर विचार-विमर्श हुआ। साथ ही, तालाबों, कुओं और छोटी नदियों के पुनर्जीवन के लिए प्रेरित किया गया। गाँवों के जल स्रोतों पर आरती की गई। समापन समारोह में जल सहेलियाँ अपनी यात्रा के अनुभव और सीख केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री चौहान के समक्ष रखी। इन अनुभवों से यह स्पष्ट होगा कि बुंदेलखंड की पारंपरिक जल संरचनाओं को पुनर्जीवित करने और जल संकट से निपटने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है।

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान का जिले के आगमन पर भव्य स्वागत हुआ। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने जटाशंकर धाम रास्ते में वृक्षारोपण एवं श्रमदान करते हुए गौरई घाटी तिगड़्डा से जल सहेली यात्रा में शामिल हुए। जिसके पश्चात जटाशंकर धाम में मंदिर में जटाधारी भगवान के दर्शन कर जलाभिषेक किया। तत्पश्चात सभास्थल से पहले वाटरशेड लघुनाटक एवं गीत प्रस्तुतीकरण अपना अनुभव लघु नाटक देखा। इसके पश्चात केंद्रीय मंत्री ने कन्या पूजन किया। साथ ही उन्होंने पैदल आई जल सहेलियों के चरण भी धोए एवं पुष्पा बहिन नदी आरती हुई। तत्पश्चात केंद्रीय मंत्री श्री चौहान का विधायक श्री शुक्ला, जल पुरुष डॉ संजय सिंह एवं जल सहेलियों द्वारा स्वागत किया गया।

जल गीत पुष्पा, मीरा, रजनी वाटरशेड मार्गदर्शकों का प्रस्तुतीकरण मनोज अहिरवार, नीरज अहिरवार द्वारा किया गया। जल सहेलियों की जल यात्रा प्रस्तुतीकरण जल सहेली लक्ष्मी कुशवाहा, गिरजा राजपूत, एवं जल पुरुष डॉ. संजय सिंह द्वारा किया गया। केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा उपस्थित जनों को जल शपथ दिलवाई गई। इस दौरान बिजावर विधायक राजेश शुक्ला, छतरपुर विधायक ललिता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री, पूर्व विधायक पुष्पेंद्र नाथ पाठक, पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी, बिजावर जनपद अध्यक्ष पूजा दुबे, नपा अध्यक्ष लक्ष्मी यादव, अर्चना सिंह, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, जल पुरुष डॉ. संजय सिंह उपस्थित रहे।

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा

• अच्छा काम करने वाली वाटरशेड परियोजना के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा की

केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने नारा दिया कि जल सहेलियां आईं है जल क्रांति लाईं है आज जल सहेलियां ओरछा धाम से यहां पानी बचाने का संकल्प लेकर आईं हैं उन्होंने कहा कि जल सहेलियों द्वारा आमंत्रण दिया गया इस कार्यकम में आया। जल संरक्षण के इस अभियान में आना था। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जल के संरक्षण में जल सहेलियों का पूरा सहयोग भारत सरकार द्वारा किया जाएगा। मिलकर जल बचेगा तो जीवन भी बचेगा। उन्होंने कहा कि धरती को आने वाली पीढ़ी के लिए बचाना है तो जल को बचाना पड़ेगा। जल के संरक्षण के लिए चेक डैम, स्टॉप डैम आदि बनये गए है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो वाटरशेड परियोजना अच्छा काम करेगी उसको 20 लाख रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने जलपुरुष डॉ संजय सिंह को भी पूर्ण सहयोग देने की बात कही।

साथ ही उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण भी करें जिससे हमें शुद्ध वायु मिलती रहे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि लाडली बहनों को केवल लाडली ही नहीं बनना है अब उन्हें लखपति दीदी बनना हैं। जो घर का काम करते हुए 1 लाख रुपए कमाएं। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विजनरी नेता बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन के माध्यम से स्वसहायता समूह बनाके कई काम किए जाएंगे जिसके लिए जल सहेलियों को भी जुड़ने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने कच्चे मकानों में रहने वाले के सर्वे कर उन्हें पक्के आवास देने की भी बात कही जिसके लिए घर से ही मोबाइल से लॉगिन कर आधार के माध्यम से सर्वे कर सकते है साथ ही केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि खेती में भी लाभ बढ़ाने का काम हम कर रहे हैं, डबल इंजन की सरकार इस दिशा में पूर्ण कार्य कर रही है। जिसके पश्चात जल सहेलियों का सम्मान हुआ और उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए।

छतरपुर से रिक्की सिंह की रिपोर्ट 

खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!