कलेक्टर डिंडोरी नेहा मारव्या पहुँच गईं अचानक जिला जेल  - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

कलेक्टर डिंडोरी नेहा मारव्या पहुँच गईं अचानक जिला जेल 

Sub Editor

कलेक्टर डिंडोरी नेहा मारव्या पहुँच गईं अचानक जिला जेल 
whatsapp

कलेक्टर नेहा मारव्या ने आज जिला जेल का निरीक्षण करते हुए जेल की व्यवस्थाओं, बंदीकक्ष और कैदियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जेल अधीक्षक से जेल व्यवस्थाओं के तहत बैरक व्यवस्था, लॉक सिस्टम, भोजन व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बंदियों की नियमित गणना, जेल में आने वाले आगंतुकों, चैकिंग व्यवस्था, सीसीटीव्ही कैमरे, बिजली व्यवस्था, सुरक्षा उपकरण, गार्ड फाइल आदि में बारे में जाना। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने कहा कि आगंतुकों को परेशानी न हो, जेल परिसर में प्रतिबंधित वस्तुओं जैसे मोबाइल फोन आदि की सतत निगरानी हो, ऐसे प्रकरण जिनमें लंबे समय से पेशी नहीं हुई है उन पर प्राथमिकता से कार्य करें। उन्होंने महिला कैदियों चर्चा की, उनके स्वास्थ्य और उपलब्ध व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। 

सभी कैदियों को सिलाई-कढाई, मैकेनिक, मिस्त्री, कारपेंटर आदि स्वरोजगार संबंधी ट्रैनिंग देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सुश्री भारती मेरावी, जेल अधीक्षक श्री लवकुश सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!