बुन्देलखण्ड के अनूठे आयोजन का राई नृत्य के साथ हुआ समापन - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

बुन्देलखण्ड के अनूठे आयोजन का राई नृत्य के साथ हुआ समापन

खबरीलाल Desk

बुन्देलखण्ड के अनूठे आयोजन का राई नृत्य के साथ हुआ समापन
whatsapp
  • शासकीय अनुदान की उम्मीदों के साथ गिरा 26वें बुंदेली उत्सव का पर्दा
  • बुंदेली कलाकारों का प्रोत्साहन करना जरूरी है -शंकर प्रताप सिंह बुंदेला

छतरपुर। बुंदेली विकास संस्थान द्वारा बसारी के राव बहादुर सिंह स्टेडियम में चल रहे बुंदेली उत्सव के 26वें संस्करण का गुरुवार की रात बुंदेली फाग और राई नृत्य की विशेष प्रस्तुति के साथ समापन हुआ। समापन दिवस पर बतौर मुख्य अति​​थि मध्यप्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कार्यक्रम में ​शिरकत की। जबकि वि​शिष्ट अति​थि के रूप में सागर जिला पंचायत के अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम, रविंद्र प्रताप सिंह गर्रोली मंचासीन रहे। देर रात तक चले समापन समारोह की खास प्रस्तुति लोकनृत्य राई का आनंद लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के लोग तथा कलाप्रेमी आयोजन स्थल पर मौजूद थे, जिनका अंत में संस्थान के संरक्षक शंकर प्रताप ​सिंह बुंदेला मुन्ना राजा ने आभार जताया।

आयोजन समिति की ओर से स्वागत भाषण देते हुए सिद्धार्थ शंकर बुंदेला ने सभी अति​थियों का अ​भिनंदन किया। मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह लोधी ने 26 वर्षों से लगातार आयोजित होते आ रहे बुंदेली उत्सव और संस्थान के संरक्षक शंकर प्रताप सिंह मुन्ना राजा की प्रशंसा की और आगामी समय में आयोजन को मध्य प्रदेश शासन से अनुदान दिए जाने का भरोसा दिया। वहीं विशिष्ट अतिथि सागर जिला पंचायत के अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने बुंदेली उत्सव के आयोजन को बुंदेली लोककला के संवर्धन का अनूठा प्रयास बताते हुए आयोजन की सराहना की। गौरतलब है कि पिछले लगभग 15 वर्षों से यह आयोजन बिना शासकीय अनुदान के निर्बाध गति से चल रहा है। आयोजन को ऊंचाईयां प्रदान कराने के उद्देश्य से हीरा सिंह राजपूत ने राज्यमंत्री के समक्ष उक्त आयोजन को शासकीय बनाने का प्रस्ताव रखा। राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया ने संस्थान के संरक्षक शंकर प्रताप सिंह मुन्ना राजा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आयोजन को आगे बढ़ाने में सहयोग की बात कही। सांस्कृतिक ​कार्यक्रमों में बुंदेली गायक भगत राजा एंड ग्रुप ललितपुर तथा सागर की नृत्यांगनाओं ने राई नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं बुंदेली हास्य कलाकार हिमालय यादव उर्फ हरिया भैया ने अपने सा​थियों के साथ हास्य नाटिका दिखउआ के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम में देवेंद्र सिंह दिल्लू राजा, लखन दुबे, डॉ. सुरेंद्र विश्वारी, पंकज गुप्ता, कालीचरण पटेल, जगत सिंह परिहार, विष्णु पांडे सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।

इन विभूतियों का हुआ सम्मान

6 दिवसीय बुंदेली उत्सव के समापन दिवस पर मंच से बुंदेली लोककला और पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह लोधी सहित अन्य अति​​थियों ने सम्मानित किया। पत्रकारिता के माध्यम से बुंदेलखंड की आवाज बुलंद कर रहे दैनिक बुंदेली मंच समाचार पत्र के संपादक वरिष्ठ पत्रकार कल्याण सिंह चौहान और पैनी नजर डिजिटल न्यूज चैनल के डायरेक्टर जितेन्द्र रिछारिया को पं. हरिराम मिश्र सम्मान से नवाजा गया। वहीं बुंदेली लोककला को संधारित करने के लिए प्रयासरत देवदत्त द्विवेदी को राव बहादुर सिंह बुंदेला स्मृति सम्मान और रामबहादुर सिंह को डॉ. हेमल स्मृति सम्मान प्रदान किया गया। बुंदेलखंड की युवा कलाकार अंजली कुशवाहा छतरपुर को भी आयोजन समिति की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा संस्थान की वा​र्षिक स्मारिका बुंदेली बसंत के संपादक प्रो. बहादुर सिंह परमार, उद्घोषक मंडल के सदस्य डॉ. विष्णु अरजरिया, ​शिवेन्द्र शुक्ला, नीरज खरे, जगदीश गंगेले तथा उत्सव को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी कार्यकर्ताओं, और उत्सव में प्रद​र्शित किए गए बुंदेली सिनेमा के निर्देशकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

छतरपुर से रिक्की सिंह की रिपोर्ट 

खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!