महाकुंभ 2025 से लौट रहे कर्नाटका के 6 श्रद्धालुओं की जबलपुर में सड़क हादसे में मौत 2 हुए घायल  - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

महाकुंभ 2025 से लौट रहे कर्नाटका के 6 श्रद्धालुओं की जबलपुर में सड़क हादसे में मौत 2 हुए घायल 

Sub Editor

महाकुंभ 2025 से लौट रहे कर्नाटका के 6 श्रद्धालुओं की जबलपुर में सड़क हादसे में मौत 2 हुए घायल 
whatsapp

महाकुंभ 2025 से लौट रहे श्रद्धालुओं की मौत का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है.आए दिनजबलपुर हाईवे परदुर्घटनाओं का दौर जारी है.ताजा मामला 23 -24  फरवरी की दरमियानी  रात का है जब श्रद्धालुओं से भरी हुई गाड़ी अनियंत्रित होकर के बस से टकरा गई.उक्त घटना में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई है.और दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मिली जानकारीके अनुसार जबलपुर के थाना खितौला अंतर्गत आज सुबह लगभग पाँच बजे डायल 100  के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि पहरेवा क्षेत्र मे हाईवे पर थाना खितौला अंतर्गत गाड़ी नंबर KA 49 M 5054 तूफ़ान गाडी जो की प्रयागराज से जबलपुर तरफ़ जा रही थी  लगभग साढ़े 4 बजे अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे पेड़ को तोड़ते हुए रांग साइड पर पहुँच गई जहाँ उसकी टक्कर जबलपुर से कटनी तरफ़ जा रहे बस से हो गयी जिसमे छह लोगों की मौक़े पर मृत्यु हो गई है तथा दो लोग घायल अवस्था में है सिहोरा अस्पताल में इलाजरत है घायलों को जबलपुर मेडिकल इलाज हेतु रवाना कर दिया गया है मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है

जिस बस से टक्कर हुई है वह मौक़े   पर कुछ देर रुककर वहाँ से रवाना हो गया है और बस का नंबर अज्ञात है

Khabarilal

प्रयागराज ममहाकुंभ से स्नान कर लौट रहे कर्नाटक के छह श्रद्धालुओं की सिहोरा के पास खितौला थाना अंतर्गत सड़क दुर्घटना में मृत्यु की सूचना पर तत्काल ही कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना व पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखा। इस दौरान एडिशनल एसपी श्री आनंद कलादगी,एसडीएम श्री श्री रूपेश सिंघई, तहसीलदार श्री शशांक दुबे सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि शासन के प्रावधान अनुसार सड़क दुर्घटना निधि अंतर्गत मृतकों के परिजनों को सहायता दी जाएगी और डेड बॉडी को गरिमा और सम्मान के साथ कर्नाटक उनके निवास भेजा जाएगा।
कलेक्टर व एसपी ने अस्पताल पहुंचकर घटना में घायल व्यक्ति से मिले और घटना के बारे जानकारी ली। घायलों में एक व्यक्ति गंभीर है,जिसे तुरंत ही इलाज के लिए मेडिकल हॉस्पिटल भेजा गया।

ये हुए घायल 

  • सदाशिव पुत्र केदारी उप्लानी उम्र 59 वर्ष 
  • मुस्ताफ 

इन छह श्रद्धालुओं की हुई मौत

  • विरुपक्सी गुमटी पिता चिन्नपा निवासी – गोकक बेलगाम कर्नाटका 
  • बास्वाराज कुरती पिता निरुपदाप्प निवासी गोकक 
  • बाल चन्द्र पिता नारायण निवासी गोकाक 
  • राजू पिता चिन्नपा निवासी गोकाक 
  • 2 अज्ञात 

Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!