नर्मदापुरम के हिल स्टेशन पचमढ़ी में हार्ट अटैक से आज सीनियर साइंटिस्ट डॉक्टर अजीत कुमार नायक की मौत हो गई है।मृतक अजीत कुमार नायक नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंस बैगलोर के सीनियर साइंटिस्ट थे।
साइंटिस्ट अजीत कुमार एक सप्ताह के लिये 20 स्टूडेंस के साथ पचमढ़ी आये थे।डॉक्टर अजीत कुमार ग्रुप लीड कर रहे थे।शनिवार को ग्रुप के साथ श्री नायक गिध्दों को देखने जा रहे थे।पचमढ़ी के जटाशंकर पहाड़ी के पास गाड़ी खड़ी करने के पांच मिनिट बाद वह जमीन पर गिर गये।और उनकी मौत हो गई।आज उनका पोस्टमार्टम अस्पताल में किया गया।निजी वाहन से उनके शव को उनके साथियों द्वारा बैगलोर ले जाया गया।