बदमाश और अपराधी को भी रील का चस्का हैं। रंगदारी जमाने या खुद का रुतबा दिखाने के लिए बदमाश और अपराधी इन दोनों रील बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। हाल ही में मुरार इलाके में जमीन विवाद को लेकर कारोबारी अजय राणा पर हमले का आरोपी केशव भी रील बनाने का जुनूनी है। फरार आरोपी केशव यादव सोशल मीडिया पर खुद को गैंगस्टर बताने जैसी रील अपलोड कर रहा है।
केशव यादव नाम के आरोपी ने सोशल मीडिया पर “सिस्टम” नाम से गाना बनाकर पोस्ट किया है। जिसमें वह सिस्टम को चुनौती दे रहा है। गाने में केशव यादव खुद को गैंगेस्टर की तरह पेश करता है, फिर जेल की सलाखों के पीछे जाता है फिर नेता मंत्री से फोन करवाता है, उसके बाद खुद बाहर आकर सिस्टम को चुनौती देता है। SSP ने फरार आरोपी केशव यादव पर 10 हज़ार रुपए का ईनाम घोषित किया है।