चंदिया अपहरण कांड : उमरिया जिले के चंदिया थानान्तर्गत ग्राम उमरिया जिले के चंदिया थानांतर्गत बाका रामपुर के पास मौजूद ग्राम छोट बरही से एक 9 वर्षीय बच्ची के अपहरण का मामला 7 मार्च की शाम 4:30 बजे के आसपास घटित हुआ।लेकिन 8 मार्च की शाम 4 बजे तक यानी ठीक 24 घण्टे के अंदर उमरिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि दिनांक 7 मार्च की शाम 4:30 पर जब बच्ची चंदिया नगर परिषद के पास स्थित माध्यमिक विद्यालय से छुट्टी होने के पश्चात अपने गांव छोट बरही आ चुकी थी। तभी अज्ञात बाइक सवार के द्वारा जबरन उक्त बच्ची को अपनी बाइक में बैठा लिया गया था। जब यह घटना घटित हो रही थी तो बच्ची के दादा जी घटना को अपने घर से देख रहे थे। वहां से बच्ची के दादाजी आवाज दे रहे थे और यहां से बच्ची आवाज दे रही थी लेकिन शातिर बाइक सवार धौरखोह सलैया की ओर बाइक से भाग गया।
उमरिया से लेकर भोपाल तक हड़कंप
घटना की जानकारी परिजनों के द्वारा 7 मार्च की शाम 6 बजे चंदिया पुलिस को गई।घटना की जानकरी जब एसपी उमरिया IPS निवेदिता नायडू तक गई तो मामले में पूरा पुलिस अमला घटना स्थल की ओर रवाना हो गया। एसपी उमरिया IPS निवेदिता नायडू ने बताया कि शाम 6 बजे जानकारी लगते ही कटनी जिले की बरही,कैमोर,विजयराघवगढ़, कोतवाली कटनी पुलिस को भी जानकारी दी गई। 9 वर्षीय छात्रा को ढूढने में उमरिया, कटनी,शहडोल का पुलिस बल 7 और 8 मार्च की दरमियानी रात जंगल मे तलाश में जुटा हुआ था।मामले में पुलिस मुख्यालय भोपाल के अधिकारी घटना में नजर बनाए हुए थे।और रात भर समय समय पर भोपाल से मिले दिशा निर्देश का पालन किया गया। 7 टीम सायबर सेल की लगाई गई थी।पुलिस के साथ -साथ फारेस्ट डिपार्टमेंट की टीम और क्षेत्र के नागरिकों का सहयोग भी रात भर सर्चिंग अभियान में लिया गया।
आरोपी ने खुद बैठा दिया बस में
सुबह 11 बजे शासकीय माध्यमिक विद्यालय चंदिया की प्रभारी प्राचार्या नफीसा बानो के द्वारा बताया गया कि उक्त छात्रा विद्यालय पहुँच गई है।सूचना मिलते ही एसपी उमरिया सहित पुलिस बल विद्यालय पहुँचा और एसपी उमरिया ने उक्त छात्रा से आवश्यक जानकारी एकत्र की।मामले में जानकारी मिली कि आरोपी रात को 11 बजे तक छात्रा को जंगल मे यहां वहां घूमता रहा और देर रात 9 वर्षीय छात्रा को लेकर कटनी जिले के बरही लेकर पहुँचा और आज सुबह उक्त छात्रा को यात्री बस में बैठा कर चंदिया रवाना कर दिया।
बच्ची की दस्तयाबी के कुछ ही समय के बाद पुलिस के निशाने में आरोपी आ गया और पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने के बाद 24 घण्टे के अंदर कटनी जिले के बरही से उसे गिरफ्तार कर लिया है।फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
क्यों किया अगवा
जैसे ही 9 वर्षीय छात्रा के दस्तयाबी की जानकारी जिलेवासियों को लगी लोगो ने राहत की सांस ली।लेकिन सभी के मानसपटल पर एक यक्ष प्रश्न यह आ रहा है कि आखिर में आरोपी की मंशा क्या थी।क्या आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था जिसमें वह चूक गया ? क्या आरोपी किसी पुरानी रंजिस के कारणों से इस अपहरण को अंजाम दिया था ? क्या आरोपी अगवा बच्ची की तस्करी करना चाहता था ? ये ऐसे तमाम प्रश्न है जिनका इंतजार आम जन कर रहे है।पुलिस की विवेचना इन सभी सवालों के जबाव देगी।