लोहे के पाइप से भरी आईसर गाड़ी वाहन पलटा उसमें सवार दो लोगों की दबने से दर्दनाक तरीके से मौत हो गई
मामला इछावर थाना क्षेत्र के रुपदी गांव का है।जानकारी के अनुसार इछावर में नर्मदा लिंक परियोजना का काम चल रहा है इसी के चलते आईसर गाड़ी वाहन पाइप भरकर ले जा रहे थे तभी रास्ते में वाहन पलट गया इसके चलते दो लोगों की दबने से मौत हो गई वही ड्राइवर फरार हो गया फिलहाल शवो कि सिनाखत नहीं हो पाई है।इच्छावर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों शवो को पीएम के लिए इछावर लाया गया।